जबलपुर

माघ माह कल से, नर्मदा जन्मोत्सव सहित ये त्यौहार पड़ेंगे, होगी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा

माघ माह कल से, नर्मदा जन्मोत्सव सहित ये त्यौहार पड़ेंगे, होगी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा

जबलपुरJan 25, 2024 / 11:49 am

Lalit kostha

magh maas 2024 starting date

जबलपुर. सनातन धर्म में सभी द्वादश हिन्दू महीनों का अपना एक विशेष आध्यात्मिक महत्व है। हिन्दू कैलेंडर का 11वां महीना माघ मास ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास में भगवान विष्णु, भगवान कृष्ण, सूर्य देव और माता लक्ष्मी की उपासना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। इस माह में नर्मदा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान-दान का विशेष महत्व माना गया है। इस बार माघ माह का शुभारंभ 26 जनवरी शुक्रवार को होगा। इस माह में बसंत पंचमी, माघ गुप्त नवरात्र व्रत, नर्मदा जयंती, मौनी अमावस्या सहित कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। माघ मास की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त नर्मदा के तटों पर स्नान-दान व कल्पवास भी करेंगे।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rrs4l

माघ में पड़ेंगे ये व्रत-पर्व
26 जनवरी को माघ मास प्रारंभ होगा। 29 को सकट चौथ, संकष्टी चतुर्थी रहेगी। इसके बाद छह फरवरी को षटतिला एकादशी व्रत रहेगा। सात को प्रदोष व्रत, आठ को मेरु त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि, नौ को मौनी अमावस्या, माघ अमावस्या, दस को माघ गुप्त नवरात्र आरंभ होगी, 13 को गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी, 14 को बसंत पंचमी, 16 को रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी, नर्मदा जयंती, 17 को मासिक दुर्गाष्टमी, 20 को जया एकादशी, 21 को प्रदोष व्रत और 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा, गुरु संत रविदास जयंती रहेगी।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rrs4h

माघ मास का महत्व

माघ का महीना आध्यात्मिक विधियों के लिए कल्याणकारी माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मघा नक्षत्र से युक्त होने की वजह से इसका नाम माघ पड़ा। इस दौरान कई भक्त देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखते हैं। विशेष प्रार्थना, अनुष्ठान करते हैं। मान्यता है कि इस महीने पवित्र नदियों में स्नान करने से पाप समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा इस अवधि के दौरान पवित्र नदियों के तट पर कल्पवास करने की परम्परा भी है। माघ माह के दौरान अन्न, वस्त्र, तिल, गुड़, कंबल, घी, गीता, गेहूं, सोना आदि का दान करना शुभ माना जाता है। इस माह देर तक सोना वर्जित माना गया है। इस महीने का सीधा संबंध श्रीकृष्ण के माधव स्वरूप से भी है, जिसके चलते मधुराष्टक का पाठ फलदायी माना गया है। गीता का पाठ व तिल का उपयोग करना शुभ माना जाता है।

Hindi News / Jabalpur / माघ माह कल से, नर्मदा जन्मोत्सव सहित ये त्यौहार पड़ेंगे, होगी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.