जबलपुर

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र यहां से करें डाउनलोड

आइए हम ऐसे ही पेपर आपको दिखाते हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं

जबलपुरNov 30, 2017 / 10:44 am

Lalit kostha

Madhya pradesh patwari exam paper download, mp patwari,patwari exam paper,exam paper download,patwari exam papers,download papers

जबलपुर। पटवारी परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स और अभ्यार्थी दिन रात एक कर रहे हैं। यह पहली बार हुआ कि उम्र दराज लोग भी इस परीक्षा में नौकरी पाने की उम्मीद से बैठेंगे। हम आपको आज कुछ ऐसे ही पेपर सॉल्व पेपर देने जा रहे हैं या यूं कहें यह मॉडल पेपर हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। जबलपुर के स्टूडेंट्स इन दिनों इसी तरह के मॉडल पेपर को लेकर एक्साइटेड हैं। कोचिंग सेंटर से लेकर ऑनलाइन तक मॉडल पेपर डाउनलोड किए जा रहे हैं। आइए हम ऐसे ही पेपर आपको दिखाते हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं।

READ MORE – ये पेपर बना सकते हैं आपको पटवारी, पैटर्न और सिलेबस की नहीं आएगी समस्या

पटवारी परीक्षा की तैयारी कर कर रहे दीपक कुमार ने बताया कि वह नेट पर मौजूद ओल्ड पेपर और मॉडल पेपर को लेकर स्टडी कर रहे हैं। ताकि एग्जाम में सिलेबस और पैटर्न को लेकर कोई प्रॉब्लम ना हो साथ ही इस बात का भी भरोसा रहे हमें परीक्षा में परेशानी नहीं होगी। इस बार पैटर्न कोई चेंज हुआ नहीं है और ना ही नए पैटर्न की अभी तक व्यापम द्वारा कोई सूचना दी गई है। जिससे यह तो लगभग तय है कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार भी पैटर्न सिलेबस वैसा ही रहेगा। मॉडल पेपर बहुत काम में आते हैं। इनसे प्रश्नों की जानकारी तो मिल ही जाती है साथ में आंसर भी पता चल जाते हैं।

READ MORE – Patwari Admit Card 2017 Download ऐसे करें पटवारी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें पूरी प्रोसेस

मॉडल पेपर और सॉल्व ओल्ड पेपर को देखने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। विभिन्न साइटों और एजुकेशन पोर्टल पर पटवारी परीक्षा 2017 के नाम से यह आसानी से खोजा जा सकते हैं। इन्हें आप डाउनलोड करके रख सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही स्टडी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इनकी लिंक को कॉपी करके रख लें जो आपको स्टडी करने के टाइम पर काम आएंगे।

READ MORE – zaika india ka यहां की जलेबी का है ऐसा स्वाद, खाने वाला कभी नहीं भूलता- देखें वीडियो

Hindi News / Jabalpur / मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र यहां से करें डाउनलोड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.