नगर निगम अमले की कार्रवाई : विस्थापित परिवारों को तेवर में किया शिफ्ट
READ MORE- 17 साल की बेटी से पिता ने किया दुराचार, जीवन की आखिरी सांस तक जेल
कार्रवाई में सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, दल प्रभारी बमबम तिवारी, राजू रैकवार, लक्ष्मण कोरी, एहसान खान, बृजकिशोर तिवारी, मुकेश पारस, अनंत मिश्रा शामिल थे।
READ MORE – फूलझड़ी जैसा जला बिजली का खंभा, चिंगारियों से डरे लोग- देखें वीडियो
मेडिकल कॉलेज प्रवेश मार्ग से हटाए अतिक्रमण
अमले ने मेडिकल कॉलेज के प्रवेश मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ रांझी, बड़ा पत्थर, दर्शन तिराहा, शिव नगर, भंवरताल गार्डन, लार्डगंज, आगा चौक ट्रांसफर स्टेशन, कबाड़ से कमाल व नेकी की दीवार तक ठेले-टपरे हटाए। मालगोदाम, इंद्रा मार्केट में भी कार्रवाई की। लार्डगंज थाने के सामने, बड़ा फुहारा क्षेत्र, सिविक सेंटर के चारों ओर सडक़ पर ठेले नहीं लगाने की मुनादी कराई गई। दुकानदारों को दुकान के बाहर सामग्री नहीं रखने की हिदायत दी। शिवनगर उद्यान के चारों ओर स्थल निरीक्षण कर ठेले-टपरे हटाए गए। रांझी दर्शन तिराहा से मस्ताना चौक तक सब्जी-फल व्यापारी के ठेले टपरे हटाए गए।