Jabalpur Flyover : 800 करोड़ से निर्माणाधीन प्रदेश के सबसे लंबे मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर में रोटरी पर आई दरारों की जांच करने गुरूवार को भोपाल से विभाग के आला अधिकारियों की टीम स्पॉट पर पहुंची, लेकिन दरारों का कोई यांत्रिक परीक्षण नहीं किया गया। यहां तक की जिन स्पॉट पर दरार नजर आ रही हैं वहां मेस्टिक ऐस्फॉल्ट की ऊपरी परत को हटाकर भी नहीं देखा गया।
टीम के मुखिया अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा पिलर सस्पेंशन के अंदर कोई दरार नहीं है। जबकि स्थल की तस्वीरें दूसरी ही कहानी कहती नजर आईं। पूर्व में दरारों को छुपाने लीपापोती किए जाने के बावजूद दरार और बढ़ गई हैं। कांग्रेस नेताओं ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय समिति गठित कर मामले की जांच की मांग की है।
Jabalpur Flyover : मौसम को बताया कारण
जांच टीम ने कहा कि मौसम में होने वाले बदलाव के कारण इस तरह के स्ट्रक्चर के निर्माण में एक्सपेंशन जॉइंट छोड़ा जाता है। निर्माण में सुरक्षा और मजबूती से कोई समझौता नहीं किया गया, फिर भी जो दरार टॉप सरफेस पर नजर आ रही हैं उसकी तकनीकी जांच कराई जा रही है।
Jabalpur Flyover : रैम्प व ड्रेनेज के निर्माण को दें गति
टीम ने फ्लाईओवर के एक्सटेंशन पार्ट यानी दमोहनाका से आईएसबीटी छोर व बंधैया मोहल्ला छोर दोनों ही रैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के एक्सटेंशन पार्ट का निर्माण कार्य भी इसी साल पूरा कर लिया जाएगा। टीम ने दोनों रैम्प के निर्माण को गति देने निर्देश दिए। इसके साथ ही ड्रेनेज निर्माण और साइट सुरक्षा का ध्यान रखने कहा गया ताकि राहगीरों व कार्यरत श्रमिक सुरक्षित रहें।
Jabalpur Flyover : खास-खास
जांच टीम ने कहा मौसम में होने वाले बदलाव के कारण छोड़ा जाता है एक्सपेंशन जॉइंट
निर्माण में सुरक्षा और मजबूती से नहीं किया गया कोई समझौता
क्रेक टॉप सरफेस पर नजर आ रहे, उसकी करा रहे तकनीकी जांच
कांग्रेस ने उच्च स्तरीय समिति गठित कर जांच की मांग की
Jabalpur Flyover : तैयार हिस्सा चालू हो जाएगा फरवरी में
एसीएस मंडलोई ने बताया कि फ्लाईओवर का जो हिस्सा तैयार हो चुका है उसे फरवरी में चालू किया जाएगा। इसमें राइट टाउन छोर की रैम्प, चेतराम की मढ़िया रैम्प, मदनमहल लिंक रोड रैम्प शामिल हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / Jabalpur Flyover : आंखों ही आंखों में हो गई जांच, बिना mechanical test दे दी क्लीन चिट