scriptकलेक्ट्रेट के कंडम वाहनों में रखी जाती है शराब की बोतलें | Liquor bottles are kept in the vehicles of the collectorate | Patrika News
जबलपुर

कलेक्ट्रेट के कंडम वाहनों में रखी जाती है शराब की बोतलें

शाम होते ही कलेक्ट्रेट में शुरू हो जाती है शराबखोरी! बोतलों से भरी पड़ी हैं नालियां

जबलपुरOct 26, 2021 / 11:36 pm

manoj Verma

Liquor bottles are kept in the vehicles of the collectorate

एसडीएम के पुराने कंडम वाहन की ड्राइविंग सीट पर शराब की खाली बोतल

जबलपुर. कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े कबाड़ हो चुके वाहनों में शराब की खाली बोतलें रखी जा रही हैं। इसके अलावा भवन के प्रवेशद्वार के समीप नालियों में शराब की बोतले फेंकी जा रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यहां कैमरे में कैद की गई तस्वीर बयां कर रही है। जानकारों का कहना है कि कलेक्ट्रेट में ड्यूटी समाप्त होते ही परिसर के गार्डन में शराबखोरी शुरू हो जाती है और रात तक जाम टकराते हैं।
कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से लगा हुआ गार्डन है। इस गार्डन के बाद भवन के मुख्य प्रवेशद्वार तक सडक़ बनाई गई है। गार्डन की ओर तथा बिल्डिंग के किनारे बारिश का पानी निकलने के लिए नालियां बनी हैं। सडक़ और भवन में प्रवेशद्वार की उंचाई में करीब डेढ़ से दो फीट का अंतर है। गार्डन के पास खाली जगह में तहसीलदार, एसडीएम आदि के पुराने सरकारी वाहन खड़े किए गए हैं, जो कंडम हो चुके हैं।
ड्राइवर की जगह सीट पर शराब की बोतल

कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम के पुराने कंडम वाहन की ड्राइविंग सीट पर शराब की खाली बोतल रखी हुई थी। वाहन के दरवाजों में शीशे नहीं थे। धूल-पानी से वाहन में पेड़ों की पत्तियां और धूल थी। इसके अलावा गार्डन के किनारे बनी नाली में शराब की दो खाली बोतलें थीं।

Hindi News / Jabalpur / कलेक्ट्रेट के कंडम वाहनों में रखी जाती है शराब की बोतलें

ट्रेंडिंग वीडियो