कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से लगा हुआ गार्डन है। इस गार्डन के बाद भवन के मुख्य प्रवेशद्वार तक सडक़ बनाई गई है। गार्डन की ओर तथा बिल्डिंग के किनारे बारिश का पानी निकलने के लिए नालियां बनी हैं। सडक़ और भवन में प्रवेशद्वार की उंचाई में करीब डेढ़ से दो फीट का अंतर है। गार्डन के पास खाली जगह में तहसीलदार, एसडीएम आदि के पुराने सरकारी वाहन खड़े किए गए हैं, जो कंडम हो चुके हैं।
ड्राइवर की जगह सीट पर शराब की बोतल कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम के पुराने कंडम वाहन की ड्राइविंग सीट पर शराब की खाली बोतल रखी हुई थी। वाहन के दरवाजों में शीशे नहीं थे। धूल-पानी से वाहन में पेड़ों की पत्तियां और धूल थी। इसके अलावा गार्डन के किनारे बनी नाली में शराब की दो खाली बोतलें थीं।