जबलपुर। शहर के बहुचर्चित हाईप्रोफाइल आरोही हत्याकांड का फैसला आखिरकार आ ही गया। जिला अदालत ने हत्या की आरोपी मां रितू आहूजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसले के वक्त लोगों की निगाहें घर के टीवी से लेकर कोर्ट बाहर तक टिकीं रहीं। द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव की अदालत ने मामले में आरोपी मां रितू आहूजा को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया। आरोपी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
Hindi News / Jabalpur / बहुचर्चित आरोही हत्याकांड में कातिल मां को आजीवन कारावास की सजा