scriptराधा कृष्णा की इन फोटो में छिपा रहस्य नहीं जानते होंगे आप, देखें ये खबर | Patrika News
जबलपुर

राधा कृष्णा की इन फोटो में छिपा रहस्य नहीं जानते होंगे आप, देखें ये खबर

ये आसान और सरल उपाय आपके बीच की सभी परेशानी खत्म कर, प्यार बढ़ाएगा

जबलपुरAug 10, 2017 / 01:38 pm

Lalit kostha

janmashtami 2017
1/6
जबलपुर। पति-पत्नी में झगड़े होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कई बार ये झगड़े बड़ा रूप भी ले लेते हैं। जिसके कारण पति-पत्नी के बीच तनाव, अविश्वास और प्यार में कमी आने लगती है। इससे बचने के लिए राधा-कृष्ण से जुड़ा एक उपाय कर सकते हैं। ये आसान और सरल उपाय आपके बीच की सभी परेशानी खत्म कर, प्यार और विश्वार बढ़ाएगा।
janmashtami 2017
2/6
राधा कृष्ण की सुन्दर तस्वीर अपने बैडरूम की दिवार पर लगाए। अगर तस्वीर लाल रंग की होगी तो बहुत अच्छा होगा। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।
janmashtami 2017
3/6
जहा राधा कृष्ण की तस्वीर लगी हो उसके सामने वाली दीवार पर पति पत्नी अपनी तस्वीर लगाए।
janmashtami 2017
4/6
राधा कृष्ण को अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है।.इसलिए उनकी तस्वीर ऐसी जगह पर लगानी चाहिए की सीधे नज़र में आये।
janmashtami 2017
5/6
इस बात का विशेष ध्यान रखे की राधा कृष्ण की जो तस्वीर आप बैडरूम में लगाते है उसमे एक भी गोपी न हो।
janmashtami 2017
6/6
अगर सुबह शाम पति पत्नी इस तस्वीर के दर्शन करेगे तो आपसी प्यार बढ़ेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Jabalpur / राधा कृष्णा की इन फोटो में छिपा रहस्य नहीं जानते होंगे आप, देखें ये खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.