जन्मोत्सव में जबलपुर यादव महासभा के तत्वावधान में सिंधी धर्मशाला में दोपहर १२ बजे सम्मान समारोह एवं मोटर स्टैंड में पगड़ी बंधन के बाद जीवंत झांकियां शोभायात्रा में शामिल होंगी। जय रेवा खंड की ओर से शतक्रतु आश्रम, दमोहनाका में कृष्ण, गीता और स्वतंत्रता संग्राम पर परिचर्चा होगी। हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में शाम ५ बजे राधा कृष्ण का अभिषेक एवं जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
READ ALSO- bewafa sonam बेवफा सोनम गुप्ता जबलपुर में मिली, देखने वालों की लगी भीड़, आप भी देखें
श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर में मनाए जा रहे जन्म महोत्सव में स्वामी शरणानन्द ने सोमवार को कहा कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को पाने के लिए निर्मल मन होना चाहिए। निष्कपट भाव ही भगवान और भक्त का मिलन करवाता है। दीन वो नहीं जिसके फटे कपड़े हों, दीन वो है, जो अभिमानी है।
ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ल के अनुसार आनन्द रात्रि में उपासना करना विशेष पुण्यकारी है। तीन रात्रि में साधना महत्व है। शिवरात्रि, नवरात्रि की कालरात्रि और जन्माष्टमी की आनन्द रात्रि। आनन्द रात्रि में जागरण करना भी पुण्य प्रदान करता है। उदया तिथि के अनुसार मंगलवार को अष्टमी है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाकर उनका सच्चे मन से स्मरण पूजन करना शुभ फलदायी होगा।