जबलपुर

Killer Mother : पति से हुई लड़ाई तो छह माह की बेटी को मां ने तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

घरेलू विवाद के चलते उसने बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जबलपुरOct 30, 2024 / 12:55 pm

Lalit kostha

प्रतीकात्मक तस्वीर

Killer Mother : शहर के केंट थाना क्षेत्र में 6 माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बच्ची की कातिल उसकी मां ही निकली। घरेलू विवाद के चलते उसने बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Killer Mother : महावीर कंपाउंड में पांच दिन पहले मृत मिली थी, हत्या का मामला दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

Killer Mother : पति की शिकायत पर पत्नी नामजद

दरअसल, पांच दिन से महावीर कंपाउंड की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण 6 माह की बच्ची सहरिश की मौत पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी। स्पष्ट था कि 6 माह की बच्ची खुद नहीं गिर सकती थी। इस मामले में बच्ची के पिता शहबाज खान ने ही राज खोल दिया। उसने पत्नी नीलू फरहान के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि वह जब काम पर चला गया था तो नीलू ने बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। केंट टीआइ रजनीश मिश्रा ने बताया कि बेटी की हत्या के आरोप में मां नीलू पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Killer Mother

Killer Mother : गिग वर्कर की तलाश

इस पूरे मामले का एकमात्र गवाह गिग वर्कर बताया जा रहा है। जो ऑनलाइन फूड डिलेवरी करता है। उसने बच्ची को फेंकते हुए देखा था। लेकिन पांच दिन बाद भी चश्मदीद पुलिस के हाथ नहीं आया है। वहीं, कंपाउंड के रहवासियों के भी पुलिस ने बयान लिए हैं। घरेलू कलह की बात भी सामने आ रही है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

Killer Mother : किराए से रहता है दपती

पुलिस के अनुसार शहबाज प्राइवेट जॉब करता है। वह पत्नी नीलू फरहान के साथ महावीर कंपाउंड में किराए का मकान लेकर तीसरी मंजिल पर रहता है। दोनों की 6 माह की बेटी सहरिश थी। शहबाज शुक्रवार को जब काम पर चला गया तो सहरिश गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी मिली थी, आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर मां के साथ बेटी को निजी अस्पताल भेज दिया था, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

Hindi News / Jabalpur / Killer Mother : पति से हुई लड़ाई तो छह माह की बेटी को मां ने तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.