जबलपुर

killer love story कुंवारी प्रेमिका के लिए शादीशुदा प्रेमिका का जंगल में किया मर्डर, देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

जबलपुर नरसिंहपुर, कटनी, गाडरवारा की खबरों व वीडियो के लिए देखते रहिए पत्रिका डॉट कॉम

जबलपुरSep 14, 2017 / 04:36 pm

Lalit kostha

killer love story

दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता उड़ान आज से शुरू, सांसद राकेश सिंह ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
बहुप्रतीक्षित जबलपुर से कोलकाता की नई वायु सेवा गुरूवार से शुरू हो गई है। जूम एयरलाइंस द्वारा प्रारम्भ की जा रही दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता की नई उड़ान का शुभारंभ सांसद राकेश सिंह दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा किया गया। वे इसी वायुयान से जबलपुर आए। डुमना विमानतल में सुबह 8:30 बजे सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नई वायुसेवा का लोकार्पण व स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी का विरोध, ग्रामीणों ने घेरा थाना, प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की थी महिला की हत्या
मझौली थाना अंतर्गत पिपरिया के जंगल में महिला की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी। प्रेमी को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखना प्रेमिका को इतना नागवार गुजरा कि उसने पेंचकस से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पेंचकस जब्त कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को जबलपुर में मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मझौली थाना का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को जानबूझकर फंसाया है। दो दिन तक हिरासत में पूछताछ के दौरान हत्या की वारदात स्वीकार करने पुलिस ने दबाव बनाया।
मृतका के पति रामस्वरूप चौधरी का कहना था कि पत्नी की हत्या में महिला का कोई हाथ नहीं है। पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर दोनों को आरोपी बना दिया। करीब डेढ़ घंटे तक थाने में हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने पुलिस ने आरोपित की हत्या का वीडियो और हत्या में प्रयुक्त पेंचकस ग्रामीणों को दिखाए, तब कहीं जाकर उनका आक्रोश शांत हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय साहू ने बताया कि शनिवार को मझौली के ग्राम पिपरिया के जंगल में ग्राम गनियारी निवासी चित्तो बाई गोंटिया (३५) की लाश मिली थी। पुलिस ने आरोपितों की तलाश के लिए एसडीओपी डीएल तिवारी, टीआई मझौली शबाना परवेज के निर्देशन में टीम गठित कर मामले की विवेचना शुरू की।


महापौर द्वारा दिन में की गई पूजा के बाद शाम को बादल जमकर बरसे। दिन में तेज धूप और उमस से हलाकान लोगों को बुधवार शाम उस समय राहत मिली, जब राजस्थानी हवा के झोंकों के बीच ४९.८ मिमी (लगभग) दो इंच बारिश हुई। जो जहां पर थे, वहीं पर रुककर बारिश थमने का इंतजार करते रहे। सिविक सेंटर, विनीत टॉकीज मार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरने से जाम लग गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान ३२.२ और न्यूनतम तापमान २४.६ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम की आद्र्रता क्रमश: ७८ व ६९ प्रतिशत रही। मौसम विभाग का अनुमान मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर और राजस्थान से आ रही पश्चिमी हवाओं से बारिश हुई है।

सजने लगे मां दुर्गा के पंडाल, कहीं हवाई जहाज तो कहीं बन रहा माता रानी का महल
शहर में विभिन्न स्थानों पर नवरात्र के लिए मां दुर्गा के पंडाल सजाए जाने लगे हैं। अधिकांश जगह विशेष झांकियां तैयार की जा रही हैं। बुधवार को समितियों के सदस्य तैयारियों में जुटे रहे। शारदा दुर्गा उत्सव समिति संजीवनी नगर द्वारा इस वर्ष पंडाल के समक्ष चलित वायुयान बनाया जा रहा है। वहीं गढ़ा में गोंडवाना दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य दिन भर पंडाल तैयार करने में जुटे रहे।
अभा सम्मेलन में निकाली शोभायात्रा, डीजे की धुन पर खूब नाचे किन्नर
सिहोरा में पांच सिम्बर से आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली। किन्नरों ने बाबाताल शिव मंदिर में घंटा चढ़ाकर तथा पुराना बस स्टैंड में कचहरी वाले बाबा के दरबार में चादरपोशी कर सौहार्द की मिसाल पेश की। जमावड़े में खिचड़ी और पंचायत की रस्में पूरी होने के बाद किन्नर सम्मेलन में शामिल किन्नरों में शोभायात्रा के लिए उत्साह बना था। रुकमणि पैलेस से शुरू शोभायात्रा में शामिल किन्नर डीजे और धमाल की संगीत धुनों के बीच खूब नाचकर खुशी दिखाई।

Hindi News / Jabalpur / killer love story कुंवारी प्रेमिका के लिए शादीशुदा प्रेमिका का जंगल में किया मर्डर, देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.