Khelo India : जेईसी ग्राउंड में खेल विभाग ने शुरू किया संचालन, खेलो इंडिया स्कीम में निर्माण
Khelo India : शहर में दूसरा
शहर में यह 400 मीटर का दूसरा सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक है। पहला रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में बनाया गया है। इसका सीधा फायदा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन के रूप में मिलेगा। अभी तक इसका निर्माण चल रहा था। काम पूरा होने के बाद जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर संचालन शुरू कर दिया है। ट्रैक में प्रैक्टिस के लिए धावकों का पंजीयन होने लगा है।Khelo India : 6 करोड़ की लागत से किया तैयार
इस ट्रैक का निर्माण 6 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसमें सैंडबिच लेयर का इस्तेमाल किया गया है। आजकल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए इसी तकनीक पर आधारित ट्रैक की जरुरत होती है। इस ट्रैक का मटेरियल जर्मनी और मलेशिया से आया था। इसमें रनिंग ट्रैक के अलावा भाला फेंक, तवा फेंक, गोला फेंक के अलावा लंबी और ऊंची कूद की सुविधाएं तय मापदंडों के अनुरूप की गई हैं। इसी प्रकार रनिंग की जितनी विधाएं ट्रैक पर होती हैं, उनकी सामग्री भी विभाग को मिल चुकी है। बारिश के बाद उनकी स्थापना का काम शुरू कर दिया जाएगा।Khelo India : फुटबॉल का बनाया मैदान
न केवल एथलेटिक्स बल्कि फुटबॉल के लिए भी जगह बनाई गई है। ट्रैक के बीच घास का फुटबॉल मैदान भी तैयार किया जा चुका है। जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता कई बार बेहतर मैदान नहीं होने के कारण नहीं हो पाती है। लेकिन यह बेहतर विकल्प है। खेल विभाग के संचालन में होने के कारण इसका किराया भी कम रहेगा। इसी प्रकार खूबसूरत पवैलियन तैयार किया जा गया है जिसमें दर्शक एथलेटिक्स और फुटबॉल के मुकाबलों का आनंद उठा सकेंगे। गोकलपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक तैयार हो चुका है। इसे खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल 150 रुपए प्रतिमाह प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। जल्द ही इसमें बाकी सुविधाएं भी धावकों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।