जबलपुर। सावन के प्रथम दिन सोमवार को संस्कारधानी में नर्मदा तट से शिवालयों तक भक्ति की बहार बही। कई क्षेत्रों से कांवडि़ए और मां शारदा दरबार के लिए सजाए हुए बांस लेकर भक्तों की टोली निकली तो सड़कों पर भक्ति का माहौल दिखा। मेघ कुछ मेहरबान हुए और रिमझिम बारिश में सुबह ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। महादेव के श्रृंगार और रूद्राभिषेक के साथ काफी समय तक कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जबकि, मंदिरों के समीप फूल-पत्ती, पूजन सामाग्री की दुकानें भी लग गई थी।
उमाघाट में पुण्य की डुबकी
इस बार सावन में श्रद्धालुओं को नर्मदा तट में महादेव के पूजन अर्चन का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। सोमवार को सुबह नर्मदा में पुण्य की डुबकी लगाने वाले लोगों ने उमाघाट में स्थापित द्वादस ज्योर्तिलिंग के दर्शन-पूजन किए। कांवडि़यों की टोली अपने पात्र में नर्मदा जल भरने पहुंचे तो ग्वारीघाट का दृश्य भक्ति मय हो गया। बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से भक्ति का उत्साह दोगुना हो गया। भक्तियम धुन बजी तो कंधे पर कांवड़ लिए हुए कांवडि़ए झूम उठे। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का श्रीगणेश श्रृंगार किया गया।
दिनभर हुआ अभिषेक
दिन भर रूद्राभिषेक के आयोजन चलते रहे। पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग कतार में जलाभिषेक किया। दोपहर में कांवडि़ए पहुंचे तो उन्हें विशेष तौर पर अवसर दिया गया। कचनार मंदिर, विजयनगर में 76 फीट की शिव प्रतिमा के दर्शन और परिक्रमा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दिन भर रूद्राभिषेक और संकीर्तन हुआ। जीसीएफ पहाड़ी स्थित पाट बाबा शिव मंदिर जाने के लिए तीनों मार्ग से श्रद्धालुओं का जत्थे पहुंचते रहे। गैबीनाथ महादेव मंदिर पिसनहारी मढि़या में रूद्राभिषेक हुआ, काफी संख्या में लोगों ने जल चढ़ाया। कांच मंदिर जिलहरीघाट में लोगों ने शिव के अनेक प्रतिमा के दर्शन कर अद्भूत आनन्द प्राप्त किया। शिव मंदिर भरतीपुर, पशुपति नाथ मंदिर लम्हेटाघाट सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया।
Hindi News / Jabalpur / बोल बम…जयघोष के साथ बाबा के दरबार पहुंचे कांवडि़ए, देखें वीडियो