डेंगू से पीड़ित था कैदी
दरअसल, कटनी जिला जेल में बंद कैदी संतु भूमिया उर्फ़ छोटू भूमिया को अचानक सीने में दर्द उठा था। जब जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी जांच की तो पता चला कि वह डेंगू से पीड़ित है। इसके बाद कटनी जिला अस्पताल ने संतु भूमिया को जबलपुर के सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल स्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे दिन 4 पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ कैदी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। यह भी पढ़े – इंदौर नगर निगम महापौर BRICS सम्मलेन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
पैखाने से भागा आरोपी
इलाज के दौरान वह शाम करीब 5 बजे पेशाब करने के लिए पैखाने में गया लेकिन वहां से वापस लौटकर नहीं आया। कैदी के रूम के पास कटनी पुलिस आरक्षक अमित सिंह को तैनात किया गया था। जब कैदी बहुत देर तक बाहर नहीं आया तब अमित सिंह ने उसे आवाज लगाई। आवाज लगाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आया तब उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ते ही उनके होश उड़ गए। कैदी संतु भूमिया इमरजेंसी दरवाजे को तोड़कर फरार हो चुका था। इस सूचना ने कटनी और जबलपुर के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया। यह भी पढ़े – खाद को लेकर किसानों के बीच हो गया घमासान, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल