गौरतलब है कि हर साल इन्फेंट्री महानिदेशालय की ओर से प्रशिक्षण संस्थानों के लिए बाहरी प्रशिक्षण मूल्यांकन आयोजित किया जाता है, ताकि सैनिक और अग्निवीरों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के मानकों का आंकलन किया जा सके। इसी के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सभी ट्रेनिंग सेंटरों का बाहरी प्रशिक्षण मूल्यांकन 07 से 10 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया।
कमांडेंट को सौंपी गई ट्रॉफी
वाराणसी के 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सम्मेलन में भारतीय सेना के सभी रेजिमेंटल सेंटर में से जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर को सर्वश्रेष्ठ इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर चुना गया। सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर राकेश शर्मा ने 10 जनवरी को सर्वश्रेष्ठ इन्फेंट्री रेजिमेंटल की ट्रॉफी प्राप्त की।
ये भी पढ़ें: एशिया का सबसे बड़ा शाही हम्माम, 300 साल पुरानी धरोहर, यहां पूर्व राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं स्नान ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की हरी डायरी हर दिन खोल रही राज, कांग्रेस सरकार पर उठा रही सवाल, जीतू बोले -कहां सौरभ