जबलपुर

jabalpur weather update: अब रात का भी पारा बढ़ने लगा, गर्मी से रातों की नींद ख़राब – देखें वीडियो

jabalpur weather update: अब रात का भी पारा बढ़ने लगा, गर्मी से रातों की नींद ख़राब – देखें वीडियो
 

जबलपुरApr 15, 2023 / 12:25 pm

Lalit kostha

jabalpur weather update

जबलपुर. शहर का मौसम शुक्रवार को फिर बदला। आसमान पर बादल मंडराते देखे गए। इसके चलते धूप की तपन महसूस नहीं हुई और शाम को तापमान गिर गया। हालांकि, दिन का अधिकतम तापमान सामान्य 38.7 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।

href="https://www. href=">Patrika .com/jabalpur-news/jabalpur-hc-drain-water-mixing-in-narmada-ngt-summons-officers-8171410/” target=”_blank”>READ MORE – jabalpur HC: नर्मदा में मिला रहे नाले का पानी, एनजीटी ने प्रमुख सचिव सहित अफसरों को कर लिया तलब

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना जताई है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार ट्रफ लाइन के गुजरने, चक्रवात का असर और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अप्रेल में तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन अब आसमान साफ हो गया है। इससे सूरज की रोशनी सीधे जमीन पर पड़ रही है। उत्तर भारत में 15 अप्रेल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे वहां तापमान में गिरावट होगी। इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा।

Hindi News / Jabalpur / jabalpur weather update: अब रात का भी पारा बढ़ने लगा, गर्मी से रातों की नींद ख़राब – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.