अचानक बंद हुआ टै्रक, थम गए ट्रेनों के पहिए
चार घंटे तक मची रही अफरा-तफरी, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित, यात्री हलाकान
जबलपुर। कछपुरा-भेड़ाघाट के बीच रेल विद्युतीकरण के दौरान आई बाधा के कारण जबलपुर-इटारसी ट्रैक पर लगभग चार घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। जबलपुर से इटारसी के लिए रवाना हुई ट्रेन कछपुर में ही थम गई। घटना रविवार की देर रात की है।
सूत्रों के अनुसार कछपुरा स्टेशन के पास ट्रैक पर अचानक ओएचई लाइन गिर गई। लगभग एक बजे हुई घटना के बाद भेड़ाघाट और जबलुपर के बीच सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। मौके पर तत्काल रेल कर्मियों की टीम पहुंची। काफी देर तक मशक्कत के बाद टूटी बिजली लाइन को पटरी से अलग किया गया। इस घटना से जबलपुर-भोपाल और जबलपुर-मुंबई की बीच दौडऩे वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ा गया। काशी, गोदान, अमरकंटक, ताप्तीगंगा, नर्मदा, रत्नागिरी, ओवरनाइट सहित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
Hindi News / Jabalpur / अचानक बंद हुआ टै्रक, थम गए ट्रेनों के पहिए