scriptjabalpur property : रिंग रोड से जुड़ेंगे तीन चौराहे, 3 नई कनेक्टिंग सड़कों से यहां बढ़ेगी जमीनों की कीमत | jabalpur property rate increase after connected to the ring road | Patrika News
जबलपुर

jabalpur property : रिंग रोड से जुड़ेंगे तीन चौराहे, 3 नई कनेक्टिंग सड़कों से यहां बढ़ेगी जमीनों की कीमत

जबलपुर विकास प्राधिकरण जेडीए के इन प्रस्तावों को शासन की मंजूरी मिल जाती है तो शहर को रिंग रोड से सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

जबलपुरSep 20, 2024 / 12:15 pm

Lalit kostha

jabalpur-property-rate.png
jabalpur property : जबलपुर को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए निर्माणाधीन रिंग रोड से शहर को जोड़ने के लिए लिंक रोड की जरूरत है। इसके लिए प्लानिंग की गई है। तीन चौराहों से रिंग रोड को जोड़ने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

jabalpur property : जीरो डिग्री, पाटन बायपास और माढ़ोताल के पास मिलेगी कनेक्टिविटी

जबलपुर विकास प्राधिकरण जेडीए के इन प्रस्तावों को शासन की मंजूरी मिल जाती है तो शहर को रिंग रोड से सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। ऐसा होने पर शहर के विस्तार को गति मिलेगी ही, वर्तमान मेजर सड़कों पर नगरवासियों की निर्भरता भी कम होगी। आबादी बढ़ने के साथ महानगरीय स्वरूप ले रहे जबलपुर में सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
jabalpur property

jabalpur property : यह है स्थित्रि

03चौराहों से जोड़ेंगे रिंग रोड 13 लाख से ज्यादा वाहन हैं नगर में 18 लाख के लगभग आबादी 118 किलोमीटर लंबी रिंग रोड निर्माणाधीन 06 राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलेगी कनेक्टिविटी रिंग रोड से होकर

jabalpur property : ये है प्रस्ताव

जेडीए ने विजय नगर में भविष्य की विकास योजनाओं को लेकर प्लानिंग की है। प्रस्ताव के अनुसार जीरो डिग्री से सड़क को विस्तार देकर आगे रिंग रोड से जोड़ना है। इसके अलावा पाटन बायपास तिराहा लाल हवेली के पास और माढ़ोताल पुल के पास लिंक रोड को रिंग रोड से जोड़ने की योजना तैयार की गई है।
jabalpur property

jabalpur property : निवेश एरिया में शामिल है क्षेत्र

नगर का नया मास्टर प्लान लागू होना है। प्रस्तावित प्लानिंग नए निवेश एरिया में शामिल है। ऐसे में जेडीए इस क्षेत्र में अपनी नई विकास योजनाओं का विस्तार कर सकता है, बशर्ते प्रदेश शासन की मंजूरी मिल जाए। शहर का पाटन बायपास, माढ़ोताल, आइटीआइ की ओर तेजी से विकास हो रहा है। इस क्षेत्र में नई कॉलोनियां भी बस रही हैं। ऐसे में रिंग रोड से कनेक्टिविटी मिलने पर रोड नेटवर्क बेहतर होने से क्षेत्र में विकास को और गति मिल सकेगी। इन तीन चौराहों से शहरवासियों को जाम मुक्त यातायात के साथ नगर के चारों ओर बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
रिंग रोड से शहर को तीन स्थान पर कनेक्टिविटी देने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर विकास योजना को लेकर आगे काम किया जाएगा। जिससे लिंक सड़कों का निर्माण हो सके।
  • दीपक कुमार वैद्य, सीइओ, जेडीए

Hindi News / Jabalpur / jabalpur property : रिंग रोड से जुड़ेंगे तीन चौराहे, 3 नई कनेक्टिंग सड़कों से यहां बढ़ेगी जमीनों की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो