जबलपुर

jabalpur : झाड़ू लगाने की नौकरी, नगरनिगम की कुर्सियों में बैठा दिए गए सफाई संरक्षक

169 ऐसे सफाई संरक्षकों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने कभी वार्ड भ्रमण नहीं किया और झाड़ू नहीं लगाई। वे सभी अब बिजली, अतिक्रमण व दूसरी शाखाओं की कुर्सियों में बैठे नजर आते हैं।

जबलपुरNov 24, 2024 / 07:20 pm

Lalit kostha

jabalpur : शहर की सफाई के नाम पर एक बड़े खेल का खुलासा हुआ है। झाड़ू लगाने की नौकरी में भर्ती किए गए सफाई संरक्षक को नगरनिगम अफसरों ने दूसरे विभागों के काम में लगा दिया। 169 ऐसे सफाई संरक्षकों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने कभी वार्ड भ्रमण नहीं किया और झाड़ू नहीं लगाई। वे सभी अब बिजली, अतिक्रमण व दूसरी शाखाओं की कुर्सियों में बैठे नजर आते हैं।

jabalpur : नगरनिगम में चहेतों को उपकृत करने का बड़ा खेल उजागर, गरीबों की हड़प ली नौकरी

यह पूरा खेल गरीबों की नौकरी हड़पने के लिए किया गया। बताया गया है कि नगरनिगम में 2010 से ठेके के नाम पर चहेतों को उपकृत करने का काम शुरू किया गया था। नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से नाली सफाई और झाड़ू लगाने के काम के लिए थोक में कर्मचारी रखे गए। इनमें सालों से नगरनिगम की शाखाओं में कब्जा जमाए अधिकारी व कर्मचारियों के रिश्तेदार व करीबी थे।

jabalpur : 169 सफाई संरक्षक निगम की दूसरी शाखाओं में अटैच, बैठाकर दे रहे 30 लाख रुपए महीने का वेतन

इसमें लेन-देन भी चला और तय हुआ कि जिन लोगों को रखा जाएगा वे झाड़ू नहीं लगा पाएंगे, लिहाजा नगरनिगम में घुसपैठ बनाने के लिए उन्हें सफाई संरक्षक बना दिया गया। 2010 से अब तक 425 सफाई संरक्षक नियुक्त किए गए इनमें से 169 नियुक्ति पाने के बाद शहर में एक दिन भी झाड़ू नहीं लगाई, बल्कि पहले दिन से ही दफ्तर में ही अपने करीबी और चहेते अधिकारियों-कर्मचारियों के इर्द-गिर्द मंडराने लगे। बाद में उन्हें इन्हीं शाखाओं में रख लिया गया।
jabalpur

jabalpur : ऐसे हुआ खुलासा

कुछ जानकारों ने नगरनिगम के अफसरों के साथ उन कर्मचारियों को घूमते हुए पाया जिन्हें सफाई के नाम पर नियुक्ति दी गई थी। पता करने पर सामने आया कि यह तो दूसरी शाखाओं में अटैच कर दिए गए हैं और वे अब कुर्सियां संभाल रहे हैं। नगरनिगम ने खुद सूचना के अधिकार कानून के तहत लगाए गए आवेदन में बताया कि 169 सफाई संरक्षक शहर को स्वच्छ रखने के इतर दूसरे काम कर रहे हैं। उन्हें किसके आदेश पर और किस नियम के तहत शाखाओं में अटैच किया गया, इसके बारे में अब नहीं बताया जा रहा है।
jabalpur

jabalpur : 30 लाख रुपए हर माह खर्च

नगरनिगम की मानदेय की तय दरों के मुताबिक सफाई संरक्षकों को 17500 रुपए का मानदेय तय किया गया है। इस तरह जिन 169 कर्मचारियों को झाड़ू लगाने और नाली साफ करने से अधिकारियों व नेताओं की कृपा से छूट मिली हुई है, उनपर हर माह करीब 30 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। साफ है शहर की गिरती स्वच्छता रैंकिंग की किसी को चिंता नहीं है।

jabalpur : ठेके पर 3 हजार कर्मचारी

सफाई के नाम पर ठेके पर नगरनिगम जबलपुर ने 3 हजार लोगों की पलटन तैनात कर रखी है। इनमें अकेले 2600 तो सफाई मित्र हैं, जिन्हें 28 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय मिलता है। सफाई संरक्षकों की तरह सफाई मित्रों की नियुक्ति व तैनाती में खेल चल रहा है।
jabalpur

jabalpur : संविदा कर्मचारी जो नहीं जाते सफाई करने

कांता बाई मरावी, चंद्रशेखर सैनी, संदीप कुमार, नंद किशोर, समई लाल, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अमित रजक, अमित कुमार साहू, सुंदरराव कोरी, यंकट नारायण, केशर सिंह, राजेश कनोजिया, घनश्याम साहू, राजेश यादव, सुधाकर राव कोरी, मनोहर कुमार, लक्ष्मण राव केवट, राजेन्द्र कुमार उइके, महेन्द्र लाल मार्को, सपना केवट, निशा विश्चकर्मा, मंजू अहिरवार, दिनेश केवट, वेकेश्वरलू, एस डेविड, अनंत कुमार रजक, कन्हैयालाल कावरे, यावती केवट, गुलाम मुस्तफा, पुरुषोत्तम कोरी, प्रमोद सिंह गोंड, संतोष कुमार, अनिल कुमार मरकाम, आशीष परिहार, योहन चौधरी, अब्राहम, विनोद कुमार पटैल्, निरपत सिंह, कैलाश तेकाम, प्रणीण कोष्टा, सुमित जायसवाल, विमित रजक, विनोद कुशवाहा, मनीराम परते, फागूराम, शशि कुमार गोंटिया, मजबूत सिंह, जयकरण अहिरवार, अनिल कुमार महोविया, दिनेश जायसवाल, प्रमोद कुमार विश्चकर्मा, मीर कासिम, संतोष काछी, योगेश कुमार बर्मन, अर्चना रजक, बाबू राव चौधरी, दानेश, कृष्णकांत, महेन्द्र कुमार उइके, पवन कुमार, राजेश केव, उवैश अंसारी, राजेश चौधरी, मनोज कोरी, रूपावती केवट, त्रिमूर्ति केवट, राकेश सिंह मेहरा, बाबू आनंद, सुनील कुमार धुर्वे, लक्ष्मण सिंह, अकबर सिंह मरावी, किसन लाल कोल, हिमालिन कोरी, राखी कुरील, भगवानदान चौधरी, दयाराम धुर्वे, राजेन्द्र रजक, राम प्रसाद चौधरी, मुबीन मंसूरी, महेन्द्र कुमार कोष्टा, कमलेश विश्चकर्मा, वंशपति प्रसाद, बाबुल कोरी, वीरेन्द्र कुमार कोल, शैलेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, मना बाई यादव, अमित सोनी, श्रीराम केवट, शबाब अंजुम, रामाराव बरौआ, अनिल चौधरी, अनिल चौधरी, अनिल कुमरील, ज्योति ठाकुर, रेखा कुरील, संतोष लालवानी, उमाशंकर सिन्हा, महेन्द्र गुप्ता, विजय कुमशवाहा, राजेन्द्र सेन, संजय विश्वकर्मा, राहुल यादव, शिव सेवक, सुरेश कुमार धुर्वे, राजेन्द्र सिंह आर्मो, महावीर प्रसाद, ज्ञानचंद कुंजाम, लाल सिंह, धीरज कुमार चौधरी, सविता पाल, सोनकुमारी बड़कड़े, वरुण कुमार, साहनलाल नामदेव, कृष्णकांत काछी, रामलखन कुशवाहा, पुष्पराज रजक, कैलाश कुमार साहू, मोरेश्वर मस्तकार, नारायण सिंह मसराम, बबीता वल्ल मिश्रा, नागेश यादव, नरेश कुमार साहू, निवास ढीमर, अमित कुमार विरहा, प्रणेश विश्वकर्मा, सुलेखे लाल, अंकित वर्मन, अनिल मरावी, निवासलू कोरी, महिताप सिंह धुर्वे, कोदूलाल, घनश्याम सिंह तेकाम, गजेन्द्र कुमार, संजीवनी दुबे, पोलेश्वरी, वीरेन्द्र सिंह तेकाम, अनिल हल्दकार, आशीष जयसवाल, संदीप कुमार मिश्रा, सूरज पटेल, विनोद कोरी, राजेन्द्र साहू, लुसान खान, फरीद खान, योगेश कुमार, विजय कुमार सेन, महेश कुमार, मो.इमरान अहमद, छोटेलाल उइके, मो.इरफान अहमद, गुड्डू सिंह, विजेन्द्र कुमार ब्राह्मण, अमित रैकवार, संदीप कुमार साहू, राजकुमार कुशवाहा, अनिल कुमार बर्मन, अनिल कुमार उइके, नागराज कोरी, मो.शरीफ कुरैशी, मो.फुरकान अहम, सिंह भवेदी, अहसान गनी खान, नइम खान, मोहन गिरी गोस्वामी, मानिक लाल वाकड़े, बुरहान खान।
jabalpur : सफाई संरक्षकों के सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। ऐसे सफाई संरक्षक जो पदस्थापना के अलावा कहीं और सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें सफाई व्यवस्था से जोड़ा जाएगा।
  • प्रीति यादव, आयुक्त नगर निगम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / jabalpur : झाड़ू लगाने की नौकरी, नगरनिगम की कुर्सियों में बैठा दिए गए सफाई संरक्षक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.