तीन इंटरसिटी टे्रन कटनी तक आकर वहीं से लौटीं
हिरन और निवार नदी पर पुराने गार्डर बदलने के साथ कुछ जगह बदले गए स्लीपर
दोपहर तक काम, शाम तक यातायात सामान्य –रेलवे की ओर से लॉकडाउन के समय पर पुराने पुलों और ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। पुलों के पुराने गॉर्डर बदले जा रहे हैं। मेगा ब्लॉक के दौरान शनिवार को हिरन और निवार नदी के पुल के पुराने गार्डर बदले गए। पुलों, स्लीमनबाद स्टेशन के आउटर सहित सेक्शन में कुछ जगह पुरानी पटरी को बदला गया। सुबह 7.30 बजे से मरम्मत एवं रखरखाव कार्य शुरू किया गया। दोपहर करीब दो बजे तक काम पूरा कर लिया गया। इसके ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। शाम 4 बजे तक ट्रैक पर रेल यातायात सामान्य हो गया।
कटनी तक आकर वहीं से लौटीं
– 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी
– 01652/01651 सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली
– 01266/01265 अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर
बीना-भोपाल इटारसी के रास्ते चली ट्रेनें
– 03202 एलटीटी से पटना
– 08610 एलटीटी से रांची
– 09057 उदना से मंडुआडीह
– 02150 दानापुर से पुणे सुपरफास्ट
– 02296 दानापुर से एसबीसी केएसआर बेंगलूरु
– 03251 पाटलीपुत्र यशवंतपुर
– 01062 जयनगर-एलटीटी
कटनी में एक घंंटे तक खड़ी रहीं ये ट्रेनें
01034 दरभगा-पुणे, 03201 पटना-एलटीटी, 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल, 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन।