jabalpur horrible car accident : मासूम की मौत बनकर आई तेज रफ्तार कार, टक्कर से 50 फीट दूर गिरा, मौके पर मौत
jabalpur horrible car accident टक्कर के साथ ही कृष्ण पहले तो हवा में उछला और फिर लगभग 50 फीट दूर जा गिरा। इधर अनियंत्रित हुई कार वहां रेत के ढेर में फंस गई।
jabalpur horrible car accident : पनागर के ग्राम बरौदा में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। वहां गुरुवार शाम तेज रफ़्तार कार ने एक किसान के चार वर्षीय इकलौते बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बालक कई फीट ऊपर उछला और लगभग 50 फीट दूर जा गिरा। उसी कार से परिजन मासूम को अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन कार चालक और सवार ने बड़े ही चालाकी से उन्हें कार से उतारा और भाग निकले। परिजन मासूम को जबलपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को पनागर पुलिस ने शव का पीएम कराया। कार चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
jabalpur horrible car accident : पनागर के ग्राम बरौदा में घटना, रेत में फंस गई थी कार, चालक और साथी भागा
jabalpur horrible car accident : घर के बाहर खेल रहा था मासूम
पनागर पुलिस ने बताया कि बरौदा निवासी रंजीत पटेल का चार वर्षीय बेटा कृष्ण देवराज पटेल गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। तभी रांग साइड में तेज रफ्तार कार एमपी 20 जेडएम 7129 वहां पहुंची। कार काफी तेज रफ्तार में थी। कार चालक ने कृष्ण को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही कृष्ण पहले तो हवा में उछला और फिर लगभग 50 फीट दूर जा गिरा। इधर अनियंत्रित हुई कार वहां रेत के ढेर में फंस गई।
jabalpur horrible car accident : कार में ले जाने लगे अस्पताल, तो छोड़कर भागे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां मौजूद कृष्ण के परिजन और क्षेत्रीय लोग दहशत में आ गए। वे वहां पहुंचे, तो देखा कि खून से लथपथ कृष्ण जमीन पर पड़ा था। उसके सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें थीं। पहले तो परिजनों और ग्रामीणों ने कार को रेत से निकाला और फिर उसी कार में उसे अस्पताल ले जाने लगे,लेकिन कार में सवार दीपक पटेल और अनिल पटेल ने एक किलोमीटर दूर कार रोक दी। दावा किया कि कार बंद हो गई।
jabalpur horrible car accident : दूसरी कार से मदद ली, तो भागे
कृष्ण के परिजन उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश में थे। इसलिए वे आरोपियों की कार से उतरे। दूसरी कार में कृष्ण को रखा और अस्पताल लेकर रवाना हुए। इस दौरान आरोपी कार समेत वहां से भाग निकले। परिजन कृष्ण को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थीं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / jabalpur horrible car accident : मासूम की मौत बनकर आई तेज रफ्तार कार, टक्कर से 50 फीट दूर गिरा, मौके पर मौत