जानकारी के अनुसार पारस कॉलोनी निवासी रीतेश अग्रवाल कांग्रेस नेता और व्यवसायी हैं। उनके घर के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 2.48 बजे लाल रंग की बाइक पर दो नकाबपोश युवक पहुंचे। जिसमें से एक युवक हाथ में कुछ लेकर कार की तरफ बढ़ा, वहीं दूसरे युवक ने बाइक मोडकऱ खड़ी कर ली। दूसरा युवक कार में पेट्रोल छिडकऱ आग लगाने के बाद लौटा और बाइक में बैठकर भाग निकला। इसी दौरान रीतेश अग्रवाल के पिता गोविंद अग्रवाल की नींद खुली और उन्हें बाहर कुछ जलने की बू आई। वे तत्काल बाहर निकले और कार को जलता देख उन्होंने परिजनों को जगा लिया। कार का अगला टायर जल रहा था, इसी बीच सभी ने मिलकर पानी डाला और आग बुझा दी। कार में आग लगाने वालों का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रीतेश ने सुबह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, ये वारदात किसने की किसी पर शक नहीं है।