scriptAirport यात्री खूब, फिर भी नई उड़ान पर टालमटोल | jabalpur airport latest news in hindi | Patrika News
जबलपुर

Airport यात्री खूब, फिर भी नई उड़ान पर टालमटोल

Airport यात्री खूब, फिर भी नई उड़ान पर टालमटोल

जबलपुरJun 22, 2024 / 04:11 pm

Lalit kostha

jabalpur airport

jabalpur airport

जबलपुर. हवाई सेवाओं में सुधार के लिए 450 करोड़ रुपए से विमानताल का विस्तार किया गया है। नया टर्मिनल भी खोल दिया गया है। शहर से उड़ान भरने और दूसरे शहरों से शहर आने वाले विमानों में 70 से 80 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बावजूद विमानन कम्पनयिां नई विमान सेवा शुरू करने में आनाकानी कर रही हैं। कई बार ऐसी स्थिति भी बनती है कि इमरजेंसी में सीट बुक करने के लिए यात्री को अधिक किराया देना पड़ रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि शहर के लोग वायु सेवाओं का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन अन्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी नहीं होने से हवाई यात्रियों का ग्राफ नहीं बढ़ रहा है।
विमानों में 80 प्रतिशत तक बुकिंग
विमानन कम्पनियां नहीं दिखा रही दिलचस्पी

ये है स्थिति

जबलपुर एयरपोर्ट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पांच फ्लाइट में रोजाना न्यूनतम 650-700 और अधिकतम 950 हवाई यात्रियों का मूवमेंट हो रहा है। जानकारों की मानें तो फ्लाइट्स की संख्या बढऩे पर यह मूवमेंट कई गुना तक बढ़ सकता है।

Hindi News / Jabalpur / Airport यात्री खूब, फिर भी नई उड़ान पर टालमटोल

ट्रेंडिंग वीडियो