scriptइस ट्रेन ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, कर दिया जबलपुर का नाम प्रसिद्ध | IRCTC railway make world records in mp | Patrika News
जबलपुर

इस ट्रेन ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, कर दिया जबलपुर का नाम प्रसिद्ध

इस ट्रेन ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, कर दिया जबलपुर का नाम प्रसिद्ध

जबलपुरJun 09, 2018 / 09:00 am

Lalit kostha

train accident in mp

train accident in mp

जबलपुर। एलटीटी से गोरखपुर जाने वाली 01117 डाउन स्पेशल टे्रन ने लेटलतीफी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पांच जून को जबलपुर आने वाली इस टे्रन का आठ जून की शाम तक पता नहीं था। तीन दिन विलम्ब से चल रही यह टे्रन शुक्रवार शाम पांच बजे तक इटारसी नहीं पहुंची थी। नेशनल टे्रन एंक्वायरी सिस्टम इस टे्रन के 72 घंटे देर से चलने की जानकारी दे रहा था, लेकिन जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों को यह बताने वाला कोई नहीं था कि गाड़ी यहां कब तक आएगी। शुक्रवार को कई अन्य टे्रनें देर से चलीं। 12545 अप रक्सौल-एलटीटी कमज़्भूमि एक्सप्रेस 7.30 घंटे देर से आई।

11054 अप आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 6.20 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 2.20 घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल दो घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलूरुसंघमित्रा एक्सप्रेस 1.45 घंटे, 15563 अप जयनगर-उधना एक्सप्रेस 1.40 घंटे, 15018 अप गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 1.20 घंटे देर से आई।

…और यहां सीट के लिए मेल-पवन एक्स. में चले लात-घूंसे
टे्रनों में चल रही भारी भीड़ के चलते यात्रियों में जमकर विवाद भी हो रहे हैं। शुक्रवार को भी पवन एक्सप्रेस और हावड़ा मेल में यात्रियों में झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार मुंबई से हावड़ा जा रही 12322 के पीछे के जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। बताया गया कि दोपहर श्रीधाम स्टेशन पर इस कोच में चार युवक सवार हुए।

वे कोच के गेट पर खड़े हो गए। टे्रन दोपहर जबलपुर स्टेशन पहुंची तो यात्रियों में टे्रन में सवार होने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी। यहां से सवार हो रहे युवकों को श्रीधाम से सवार हुए युवकों ने धकेल दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान प्लेटफामज़् पर मौजूद जीआरपी जवान मौके पर पहुंच गए। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इससे पहले दरभंगा से एलटीटी जा रही 11062 अप पवन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भी यात्रियों में हाथापाई हो गई थी।

Hindi News/ Jabalpur / इस ट्रेन ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, कर दिया जबलपुर का नाम प्रसिद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो