जल्द शुरु होंगे कार्य
एयरपोर्ट के विकास और विस्तार का काम किया जा रहा है। डुमना एयरपोर्ट पर न केवल हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं बल्कि यहां ट्रैफिक वाल्यूम में इजाफा करने की कोशिश भी की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट पर भारी-भरकम विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ भी मुमकिन बनाया जा रहा है। जबलपुर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिये किए जा रहे इन प्रयासों को राशि स्वीकृति से बड़ा बल मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे देश के हवाई नक्शे में जबलपुर का अहम स्थान होगा। यहां से देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर एवं कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा उपलब्ध है। संासद सिंह ने बताया कि जबलपुर के विकास को गति देने यह आवश्यक था कि जबलपुर एयरपोर्ट एक बड़े एवं आधुनिक एयरपोर्ट के रूप में उभरकर सामने आये और इसके विस्तार के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। इसमें से 122 करोड़ के कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें 320 क्षमता वाली वायुयान जबलपुर से संचालित होने के लिए आवश्यक कार्यों को शुरू किया जाएगा।
उड़ सकेंगे बड़े विमान
फिलहाल एयरपोर्ट छोटा होने के कारण यहां एटीआर से ज्यादा बड़ा विमान नहीं उतारा जा सकता है। अब यह कमी दूर की जा रही है। एयरपोर्ट के विकास और विस्तार का काम 423 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में डुमना एयरपोर्ट पर ए-320 जैसे बडे वायुयानों की उड़ाने भी संभव हो सकेंगी। जाहिर है कि इससे जबलपुर के विकास को एक नई रफ्तार मिल सकेगी।