जबलपुर

innovation : AI से चलेगी कार, criminals को खोजेगा इनबिल्ट ड्रोन

बॉलीवुड मूवी टार्जन.. द वंडर कार में कार के कमाल ने सबको आकर्षित किया था। कुछ इसी तर्ज पर सिवनी के आईटी युवाओं ने एआई से युक्त कार विकसित की है।

जबलपुरNov 19, 2024 / 11:56 am

Lalit kostha

innovation

innovation : मयंक साहू@बॉलीवुड मूवी टार्जन.. द वंडर कार में कार के कमाल ने सबको आकर्षित किया था। कुछ इसी तर्ज पर सिवनी के आईटी युवाओं ने एआई से युक्त कार विकसित की है। महाकोशल विज्ञान मेला में प्रदर्शित की गई कार कौतूहल का विषय बनी हुई है। यह कारं भविष्य में निगरानी तंत्र में विज्ञान का उपयोग कर तैयार किए जाने वाले सर्विलांस वीकल की झलक है।

innovation : रोबोट एंड ड्रोन नाम दिया

स्वचालित निगरानी व्हीकल को रोबोट एंड ड्रोन नाम दिया गया है। यह अवरोधकों को ढूंढने, और विभिन्न निगरानी कार्यों को अंजाम देने में सक्षम होगा। खास बात यह है कि इस व्हीकल में इनबिल्ट ड्रोन वाहन के साथ मिलकर अपने कार्यों को सम्पन्न करेगा। इसे एआई तकनीक से जोड़ा गया है जिसमें एआई कैमरे और सेंसर आदि लगाए गए हैं। जो सामने वाले की फोटा वीडियो लेने के साथ लाइव फुटेज उपलब्ध कराएगा। यह तकनीक शहरों की सुरक्षा में एक नई क्रांति ला सकती है।
innovation

innovation : युवाओं का स्टार्ट अप

आईटी युवाओं ने इस स्टार्टअप के लिए खुद की कंपनी भी तैयार की है। एमडी प्रित्यूष नेमा कहते हैं कि इस सर्विलांस वीकल को तैयार करने में ड्रोन और बिना ड्रोन के लिए करीब 5 से 10 लाख की कॉस्ट आई है। लागत को कम करने और प्रयास कर रहे हैं।
innovation : नेमा कहते हैं कि जब कार किसी अवरोध का सामना करती है, तो ड्रोन स्वत: उडकऱ उस क्षेत्र की निगरानी करने लगता है। ड्रोन, वाहन के साथ समन्वयित रूप से काम करता है, और उसके द्वारा कैप्चर किए गए चित्र व वीडियो, अपराधियों का पता लगाने में मदद करते हैं।
innovation
innovation

innovation : अपराधी को खोजने लाइव फुटेज मिलेगा

कार एआई तकनीक से युक्त है। यह न केवल अपराधियों को पकडऩे में मदद करेगा बल्कि उसकी लाइव फुटेज भी सीधे उपलब्ध कराएगा। इसमें एक इनबिल्ट ड्रोन भी है जो ऐसे रिमोट क्षेत्र तक पहुंच सकेगा जहां कार नहीं जा सकती।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / innovation : AI से चलेगी कार, criminals को खोजेगा इनबिल्ट ड्रोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.