scriptमुंबई-हावड़ा मेल और निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बरसे पत्थर, यात्रियों के फूटे सिर | Indian Railways train stone-throwing many passengers seriously injured | Patrika News
जबलपुर

मुंबई-हावड़ा मेल और निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बरसे पत्थर, यात्रियों के फूटे सिर

जबलपुर-कटनी के बीच घटना, मेल और एक्सप्रेस के यात्री लहुलुहान, मच गया हड़कंप

जबलपुरJan 09, 2018 / 10:12 pm

deepankar roy

Indian Railways train stone-throwing many passengers seriously injured,Indian Railways many passengers seriously injured,Indian railways on two trains, rainy stones,indian railway passengers Flyers head,Appeared head lashed stone, famous Mumbai-Howrah Mail and Nizamuddin Express,stone throw in at Mumbai-Howrah Mail and Nizamuddin Express many passengers injured,Indian Railway Ministry,Indian railway stations,Indian Railway Catering and Tourism Corporation,Indian Railway,Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC),Indian railway samachar,IRCTC,IRCTC aadhaar card rail ticket bookings,IRCTC Rail Connect App,IRCTC website,mumbai hawrah mail,Howrah-Mumbai Mail incident,Howrah-Mumbai mail,Howrah - Mumbai Mail,hazrat nizamuddin express time table,jabalpur nizamuddin express,WCR,jabalpur wcr,west central railway,jabalpur to nizamuddin train time table,railway board news in hindi,indian railway news for railway employee,train accident today in india,train current running status live,traın runnıng status,train live running status on mobile,Jabalpur,Katni railway station,

Indian Railways train stone-throwing many passengers seriously injured

जबलपुर/कटनी. जबलपुर से कटनी की लिए सोमवार शाम रवाना हुई मुंबई-हावड़ा मेल और जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस पर जबलपुर आउटर में जमकर पत्थर बरसे। अज्ञात लोगों द्वारा टे्रनों पर फेंके गए पत्थर की चपेट में दो यात्री आ गए। जिसमें एक यात्री का सिर फट गया तो दूसरे यात्री की आंख पर पत्थर आकर लगा। दोनों ही यात्री लहुलहान होकर अद्र्धबेहोशी की स्थिति में कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे।

अस्पताल में भर्ती कराया
ट्रेन में पत्थरबाजी की सूचना जैसे ही मिली कटनी स्टेशन पर रेल अधिकारी पहुंच गए। ट्रेन के पहुंचने की सूचना पाकर पहले से डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद थी। जैसे ही ट्रेन पहुंची घायल यात्रियों का उपचार शुरू कर दिया गया। जीआरपी टीआई जयंत मरस्कोल्हे व आरपीएफ अफसरों ने पीडि़तों से मामले की जानकारी ली। एक यात्री को गंभीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

भाई ने मफलर बांधकर रोका खून
जीआरपी के अनुसार गाड़ी संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा मेल के जनरल कोच में मुंबई से डेहरी ऑन सोन के लिए डब्लू कुशवाहा उम्र 18 वर्ष सफर कर रहे थे। जबलपुर आउटर पर पत्थर आकर डब्लू के आंख के ऊपर लगा, जिससे उसकी आंख बाल-बाल बीच और आंख के आसपास कट गया। लहूलुहान डब्लू को उसके भाई ने संभाला और टे्रन में ही मफलर बांधकर उसका खून रोका।

एग्जाम देने मथुरा जा रहा था
गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में जबलपुर निवासी मनीष उम्र 26 साल स्लीपर कोच एस-2 में सफर कर रहे थे। मनीष से सिर पर आकर पत्थर लगा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। इसी दौरान दूसरी बर्थ पर बैठे यात्री मनोज ने किसी तरह कपड़ा बांधकर उसका खून बहने से रोका। मनोज से इलाज के दौरान डॉक्टरों को बताया कि उसका मथुरा में एक्जाम है, इसलिए वह आगे सफर करना चाहता है, जिसपर डॉक्टरों ने उसे दवाइयां भी दी।

अस्पताल में लगे टांके, किया भर्ती
गंभीर रूप से घायल डब्लू कुशवाहा को जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों के आंख के समीप टांके लगाकर उसे भर्ती किया। जीआरपी टीआई जयंत मरस्कोल्हे ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल जबलपुर होने के कारण केस डायरी जबलपुर जांच के लिए भेजी जाएगी।

बच्चों की बता रहे करतूत
ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने पत्थर के दौरान ट्रैक किनारे कुछ बच्चों के खड़े होने की बात बताई, इधर ट्रेन में मौजूद पेट्रोलिंग स्टॉफ ने भी यही कहा। आरपीएफ अफसरों का कहना है रेलवे जबलपुर से आधारताल के बीच स्थित पुल के समीप पहले भी ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं। पूर्व में यह सामने आया था कि कुछ शरारती बच्चों द्वारा यह किया जाता है।

Hindi News/ Jabalpur / मुंबई-हावड़ा मेल और निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बरसे पत्थर, यात्रियों के फूटे सिर

ट्रेंडिंग वीडियो