1-जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 1 फर्स्ट क्लास ऐसी कोच, 02 सैकंड क्लास एसी कोच, 06 थर्ड क्लास एसी कोच, 11 स्लीपर क्लास कोच, 02 जनरल क्लास कोच और 02 एसएलआर/डी समेत कुल 24 कोच रहेंगे। यह भी पढ़ें- लग्जरी कार में सोने का भंडार मामला : सौरभ शर्मा के साथी ने उगला ऐसा राज, सुनकर दंग रह गए IT अफसर
2-जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
-गाड़ी नंबर 02132 जबलपुर-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन, 05 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी। -गाड़ी नंबर 02131 पुणे-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 06 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 02 सैकंड क्लास एसी कोच, 05 थर्ड क्लास एसी कोच, 08 स्लीपर क्लास कोच और 02 एसएलआर/डी समेत कुल 17 कोच रहेंगे। यह भी पढ़ें- School Bus Accident : अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी 70 छात्रों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, कई गंभीर
3-जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
-गाड़ी नंबर 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर वीकली स्पेशल ट्रेन 03 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती रेलवे स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी। -गाड़ी नंबर 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 06 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती रेलवे स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।