scriptबल्ले-बल्ले! यूपी के 9, एमपी के 6 और महाराष्ट्र के 4 स्ट्रेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन | Indian Railway: special train will run through 9 stations in UP, 6 in MP and 4 in Maharashtra | Patrika News
जबलपुर

बल्ले-बल्ले! यूपी के 9, एमपी के 6 और महाराष्ट्र के 4 स्ट्रेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: यहां जानिए ट्रेन का शेड्यूल और ट्रेन एमपी के किन स्टेशनों से गुजरेगी……..

जबलपुरSep 23, 2024 / 01:25 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत की खबर दी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में ऱखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे छपरा और पनवेल के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।
यह ट्रेन जबलपुर रेल मंडल से होकर चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन नंबर 05069/ 05070 छपरा-पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में फेरे लगाएगी।
ये रहेगा शेड्यूल

– गाड़ी संख्या 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 30 नवंबर तक छपरा से प्रति शनिवार को दोपहर 13.15 बजे चलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगली रात 22:00 पर पनवेल पहुंचेगी।
-गाड़ी संख्या 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 01 दिसंबर तक पनवेल से प्रति शनिवार को रात्रि 23:20 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन को बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

इस तरह रहेंगे कोच

ट्रेन में कुल 22 कोच होगें। 01 कोच जनरेटर सह लगेजयान का , 01 कोच एस. एल.आर.डी का , 03 कोच सामान्य द्वितीय श्रेणी के, 03 कोच शयनयान श्रेणी के, वही 14 कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के होगें । अब आप लंबी दूरी की यात्रा आराम से लेटकर कर सकेंगे।

Hindi News/ Jabalpur / बल्ले-बल्ले! यूपी के 9, एमपी के 6 और महाराष्ट्र के 4 स्ट्रेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो