14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदता रहा पुल, निकलती रही ट्रेन, यहां हुआ यह अजब वाकया

ब्रिज के ऊपर से ट्रेन गुजरती रहीं और नीचे जेसीबी से खुदाई का काम चलता रहा

2 min read
Google source verification
indian-railway-bridge-work-at-jabalpur

indian-railway-bridge-work-at-jabalpur

जबलपुर। नीचे पुल खुदता रहा और ऊपर से ट्रेन धड़धड़ाती हुई निकलती रहीं। यात्रियों की तो मानों सांसे थम सी गईं, हर कोई किसी हादसे की आशंका से कांप उठा। हैरान कर देनेवाला यह नजारा जबलपुर में दिखाई दिया। यहां रेलवे के अधिकारियों ने नया प्रयोग किया हालांकि इससे कुछ लोग भयग्रस्त जरूर हो गए पर यह प्रयोग आखिरकार सफल सिद्ध हुआ। रेलवे अंडरब्रिज नंबर 4 पर ब्रिज को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। यहां रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर काम में लगे हैं। इस ट्रेक पर 10 फीट लंबे तीन सीमेंटेड स्ट्रक्चर जमाएंगे। इसके बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा। करीब 15 दिनों तक यहां काम चलेगा।


ट्रेनों की रफ्तार कम की
रेलवे अंडरब्रिज नंबर 4 पर ब्रिज को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। इंजीनियर विभाग के प्रभारी अधिकारी के अनुसार काम समय सीमा में पूरा कर लिए जाएगा। मंगलवार को यहां टेम्प्रेरी ट्रैक रखने के बाद काम शुरु किया गया। ऊपर ब्रिज से ट्रेन गुजरती रहीं और नीचे जेसीबी से खुदाई का काम चलता रहा। आश्चर्य की बात यह रही कि किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई। हालांकि इस दौरान ब्रिज से गुजरनेवाली ट्रेनों की रफ्तार कम, जरूर कर दी गई थी पर ट्रेनों को रोका नहीं गया। जबलपुर से मदन महल स्टेशन के बीच ट्रेनों की आवाजाही लगातार जारी रही। अधिकारियों के अनुसार ब्रिज के ऊपर से ट्रेनों को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निकला गया।


हो रहा है सड़क का निर्माण
यहां रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर काम में लगे हैं। इस ट्रेक पर 10 फीट लंबे तीन सीमेंटेड स्ट्रक्चर जमाएंगे। इसके बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा। करीब 15 दिनों तक यहां काम चलेगा। इस अवधि में ट्रेनों की स्पीड कम रखी जाएगी। इंजीनियर विभाग के प्रभारी अधिकारी के अनुसार काम समय सीमा में पूरा कर लिए जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से भी सतर्कता बरती जा रही हे।