जबलपुर

मध्य प्रदेश में ‘दृष्यम’ फिल्म जैसी घटना, लाश ढूंढने के लिए पुलिस ने जमीन खोदी तो रह गई दंग

आपने अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ देखी होगी। फिल्म में दिखाए गए घटनाक्रम को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए एक घटनाक्रम के असल जीवन में अपनाया गया है।

जबलपुरJul 27, 2023 / 02:06 pm

Faiz

मध्य प्रदेश में ‘दृष्यम’ फिल्म जैसी घटना, लाश ढूंढने के लिए पुलिस ने जमीन खोदी तो रह गई दंग

आमतौर पर कहा जाता है कि, फिल्मों की कहानियां असल जिंदगी से प्रेरित होती हैं। कई फिल्मों को असल जीवन में घटित घटनाओं के संबंध में बताने के लिए फिल्माया जाता है। लेकिन, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक घटना ऐसी घटी है, जिसे फिल्मी कहानी से प्रेरित होकर दर्शाया जा रहा है। शायद आपने अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ देखी होगी। फिल्म में दिखाए गए घटनाक्रम को असल जीवन में अपनाया गया है। दरअसल, जबलपुर पुलिस एक लापता युवक को तलाश रही है। इसी बीच गुमशुदा शख्स के घर वालों को एक अनजान कॉल आया, जिसमें कहा गया कि, संबंधित शख्स की हत्या कर लाश दफ्ना दी गई है।

यही नहीं, अनजान कॉलर ने ये भी बताया कि, लाश को किस स्थान पर दफ्नाया गया है। ये सुनकर घर वालों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गेती फावड़ा लेकर मौके पर पहुंची पुलिस को संबंधित स्थान खोदकर दौबारा बंद किया गया भी प्रतीत हुआ, जिससे उनका संदेह और भी बढ़ गया। रेस्क्यू टीम की मदद से की गई खुदाई में जो चीज सामने आई, उसने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों समेत हर एक के होश उड़ा दिये।

 

यह भी पढ़ें- 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े युवक का हंगामा, पुलिस समेत नीचे खड़े लोगों की अटकी रही सांसें, VIDEO


परिवार के साथ दृष्यम जैसी घटना

आपको याद होगा कि, दृश्यम फिल्म के एक दृष्य में दिखाया गया है कि, लाश की तलाश में पुलिस एक स्थान पर खुदाई करती है, जहां से उन्हें इंसान के बजाए कुत्ते की लाश बरामद होता है, जिसे देख पुलिस हैरान रह जाती है। ठीक ऐसा ही जबलपुर में रहने वाले एक परिवार के साथ हुआ, जिसके बाद से ही परिजन युवक की हत्या को लेकर आशंकित है। ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम शहर के कैंट थाना इलाके का है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


ये है मामला

मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर कैंट थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि, थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सदर इलाके में रहने वाले रोहित यादव डेयरी का बिजनेस करता है। वो रोजाना की तरह 19 जुलाई की सुबह दूध बांटने अपने घर से निकला था। दोपहर होने के बाद भी जब वो नहीं लौटा तो परिजन को उसकी फिक्र हुई, जिसके बाद उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो वो विफल रहा। इसके बाद घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रोहित का कहीं पता न चल पाने के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 

यह भी पढ़ें- सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए


रात में भाई के पास आया अननोन कॉल

real life drishyam

परिवार जब लापता बेटे को तलाश रहा था, तभी देर रात रोहित के छोटे भाई के पास एक अननोन नंबर से कॉल आया। सामने से कहा गया कि, 21 जुलाई को सफेद कार में सवार अनजान लोगों ने तेरे भाई की हत्या कर शव दफना दिया है। कॉल करने वाले अनजान शख्स ने ये भी बताया कि, शव को नेताजी शुभाष चंद्र बोस जेल के पीछे एक पेड़ के नीचे दफना दिया है।


बताए स्थान पर खोदी गई कब्र

परिवार ने जब इस फोन कॉल के संबंध में पुलिस को बताया तो पुलिस भी तत्काल गेती-फावड़ा लेकर घटनास्थल पहुंच गई। मौके पर पहुंचने पर ऐसा एक ताजा खौदकर ढांका हुआ स्थान भी मिल गया। पुलिस ने तुरंत ही खुदाई कराकर देखा तो उसमें एक सफेद बोरी बरामद हुई। गडढ़े से बोरी निकाली गई तो उससे निकलने वाली बदबू ने सभी का उस स्थान पर खड़ा रह पाना मुश्किल कर दिया। लेकिन, पुलिस ने जब बोरी को खोला तो उसमें एक श्वान की लाश क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुई। ये देख पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल, रोहित अब भी लापता है। वहीं, जिस नंबर से कॉल आया था वो सूचना देने के बाद से ही बंद है। पुलिस अब उस अनजान कॉलर की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Jabalpur / मध्य प्रदेश में ‘दृष्यम’ फिल्म जैसी घटना, लाश ढूंढने के लिए पुलिस ने जमीन खोदी तो रह गई दंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.