27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महीने में बढ़ गए 39 हजार मतदाता

जबलपुर की मतदाता सूची: जेंडर और ईपी रेशियो में सुधार

2 min read
Google source verification
voters

Jabalpur.The ratio has improved in Jabalpur as a result of the special emphasis on increasing the gender ratio under the special summary revision program of the voter list.

जबलपुर. जिले में जेंडर रेशियो में सुधार हुआ है। अब एक हजार पुरूषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 945 से बढ़कर 952 हो गई है। सामान्य मतदाताओं की संख्या में भी 38 हजार 885 का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार जनसंख्या के अनुपात (ईपी रेशियो) में मतदाताओं की संख्या में 1.39 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जेंडर रेशियो बढ़ाने पर दिए गए विशेष जोर के फलस्वरूप जबलपुर में अनुपात में सुधार हुआ है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय 9 नवम्बर को ईपी रेशियो 63.30 प्रतिशत था। 26 दिसम्बर की स्थिति में यह बढ़कर 64.69 फीसदी हो गया है। इसी प्रकार मतदाताओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अब मतदाता संख्या 18 लाख 3 हजार 50 हो गई है।

नवंबर में 17 लाख 64 हजार मतदाता

इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 23 हजार 512 है तो महिला मतदाता भी 8 लाख् 79 हजार 428 हो गई है। इससे पहले नवंबर में कुल मतदाता 17 लाख 64 हजार 165 थी। उस समय पुरुष मतदाता 9 लाख 7 हजार 66 थे तो महिलाओं की संख्या 8 लाख 57 हजार 14 थी। इस लिहाज से मतदाता बढे़ हैं। इसी प्रकार थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में भी वृदि्ध दर्ज की गई है। जिले में प्रारूप मतदाता सूची में 85 व्यक्ति थर्ड जेण्डर के रूप में दर्ज थे। ये संख्या बढ़कर अब 110 हो गई है।

थर्ड जेंडर के लिए विशेष शिविर

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची में पात्र महिलाओं के मतदाता सूची में जोड़ने की गई कवायद की वजह से जेण्डर रेशियों बढ़कर 952 हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से थर्ड जेण्डर के 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

मतदाता संख्या की िस्थति

विधानसभा--कुल मतदाता--जेंडर रेशियो--ईपी रेशियो

पाटन 249291 935 65.24

बरगी 234874 940 63.85

पूर्व 236296 958 68.12

उत्तर 209809 963 62.36

केंट 179098 964 64.68

पश्चिम 218903 960 63.73

पनागर 255972 941 66.46

सिहोरा 218807 966 62.85

नोट:: 26 दिसंबर की िस्थति में।