प्रदेश में करीब 10 दिन से थमा बारिश का दौर बुधवार को एक बार फिर से शुरू हो गया है। भोपाल सहित इंदौर, खंडवा, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ़, गुना, बालाघाट, सीहोर और नर्मदापुरम सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
यह भी पढ़ें- ये क्या! यहां तो पुलिसकर्मी से ही हो गई लूट, सामने आया वारदाता का हैरान करने वाला CCTV
इन जिलों बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इन जिलों में गरज-चमक के साथ बोछार पड़ने की संभावना
इसके अलावा सूबे के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें- यहां शराब पीने, बनाने और बेचने तक पर लगा बैन, पकड़े गए तो चुकाना होगा 10 हजार जुर्माना