जबलपुर

नहीं थम रहा था रेत का अवैध खनन, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम, मच गई खलबली

सांसद, विधायक व कलेक्टर के आश्वासन पर माने ग्रामीण

जबलपुरJun 10, 2018 / 03:37 pm

deepankar roy

illegal mining of sand was not stopped

कटनी । बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम संकरीगढ़ में शनिवार को 20 गांवों के लोगों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। इसकी मुख्य वजह थी महानदी में हो रहा रेत का अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी से हर समय हादसे की आशंका व जर्जर सडक़ का निर्माण न होना। महानदी पुल के ऊपर सुबह 9.30 धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। ग्रामीणों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांसद, विधायक, सीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

5 घंटे तक मार्ग रहा अवरुद्ध

5 घंटे तक 14 किलोमीटर विलायतकला-गणेशपुर-सल्हना मार्ग अवरुद्ध रहा। प्रदर्शन की जानकारी लगने पर एसडीएम राजेंद्र पटेल, प्रभारी तहसीलदार अरविंद यादव व बड़वारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद प्रदर्शन बंद कराया। इस दौरान जनपद पंचायत के सीइओ भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रदर्शन में विनोद परौहा, बसंत सिंह, सुनील सिंह बघेल, मेवालाल पटेल, देवादास सोनी, भवप्रकाश उपाध्याय, कमलेश पांडे, बद्रीप्रसाद पटेल, प्रमोद पटेल, मेवालाल दाहिया, सुनील दाहिया, कमली बाई केवट, सकुन बाई केवट, अंजन बक्शी, नरेंद्र पटेल, देवेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


धंसकने लगी है पुलिया

प्रदर्शन कर रहे विनोद परौहा ने बताया कि रेत के अवैध खनन में लगे हाइवा, ट्रक, डंपर न सिर्फ सडक़ की धज्जियां उड़ा चुके हैं, बल्कि पुल को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। भारी दबाव के कारण पुलिया धंसकने लगी है। जिस पुलिया से 20 ग्रामों का आवागमन है वह खतरे में है। रेत माफियाओं द्वारा 40-40 टन रेत लेकर वाहन निकाल रहे हैं जबकि पुलिया की क्षमता मात्र 14 टन ही है। और 2 इंच अपनी जगह से पुलिया खिसक भी चुकी है। आज तक शासन प्रशासन कोई नहीं सुन रहा है। जनता मजबूर है। जब तक सरकार क्षेत्र कि मांग पूर्ण नहीं करेगी तब तक लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।
डेढ़ बजे खत्म हुआ प्रदर्शन- एसडीएम राजेंद्र पटेल, तहसीलदार संदीप यादव, थाना प्रभारी बड़वारा गोविंद सुरैया पहुंचे और मौके पर ग्रामीणों को समझाइश दी। यहां पर सांसद ज्ञान सिंह, विधायक मोती कश्यप, कलेक्टर केवीएस चौधरी से बात की गई। शीघ्र कार्रवाई को लेकर जब आश्वासन मिला तक प्रदर्शन खत्म किया। कलेक्टर ने कहा कि सोमवार को प्रतिनिधिमंडल लेकर आईये। बैठकर चर्चा करेंगे। बारिश के पूर्व अधिकांश काम कराया जाएगा। ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया जाएगा।


20 गांवों के लोग हुए शामिल

इस प्रदर्शन में 20 गांव के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग से बच्चे स्कूल, कॉलेज, जनपद, तहसील, अस्पताल सहित अन्य काम से बड़वारा के लिए आते हैं। लेकिन मार्ग जर्जर होने के कारण गंभीर समस्या होती है। इस प्रदर्शन में सल्हना, संकरीगढ़, भदौरा, कुम्हरवारा, लोहरवारा, गणेशपुर, लदहर, सलैया केवट, देवरी, सलैया ठाकुर, इमलिया, खरहटा, बरहटा, जुगिया, खैरभार सहित अन्य गांव के लोग शामिल हुए।

Hindi News / Jabalpur / नहीं थम रहा था रेत का अवैध खनन, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम, मच गई खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.