scripttrain accident : इस रूट की सभी ट्रेन हुईं अस्त-व्यस्त | igatpuri train accident: trains late in mp | Patrika News
जबलपुर

train accident : इस रूट की सभी ट्रेन हुईं अस्त-व्यस्त

कई टे्रनों के रूट बदल दिए गए

जबलपुरJun 11, 2018 / 08:56 am

deepak deewan

igatpuri train accident: trains late in mp

igatpuri train accident: trains late in mp

जबलपुर. इगतपुरी के पास रविवार तडक़े रेल दुर्घटना होने से रेल यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है। घटना के चलते कई टे्रनों के रूट बदल दिए गए, वहीं कई ट्रेनें घंटों पिट गईं। इससे मुंबई से जबलपुर होकर यूपी-बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। इन दिनों ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। ट्रेनें कई घंटों लेट आ रहीं हैं। टे्रनों के देर से चलने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। दिल्ली से जबलपुर आने वाली चारों टे्रनें देर से पहुंचीं। अप महाकोशल एक्सप्रेस 1.25 घंटे, 22182 अप गोंडवाना एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 1.15 घंटे, 12122 अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.15 घंटे देर से आई।
डाउन मेल इगतपुरी के पास हादसे का शिकार

नागपुर-बिलासपुर होकर मुंबई से हावड़ा जाने वाली 12809 डाउन मेल इगतपुरी के पास हादसे का शिकार हो गई थी। इस रेल हादसे के कारण रविवार दोपहर जबलपुर आने वाली 12141 डाउन एलटीटी-राजेंद्रनगर सुपरफास्ट 11 घंटे लेट चल रही थी। इसी तरह 11093 डाउन महानगरी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12167 डाउन एलटीटी-वाराणसी सुपरफास्ट 11.30 घंटे, 15645 डाउन गुवाहाटी एक्सप्रेस 12घंटे देर से चल रही थी।

गौरतलब है कि रेलवे ट्रेनों की लेटलतीफी की बढ़ती शिकायतों से परेशान है। इसके लिए समय की पाबंदी पर सबसे ज्यादा जोर देने को कहा गया है, ट्रेनें समय पर चलें इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देेश हैं इसके बाद भी ट्रेनें घंटों लेट आ रहीं हैं।

देर से आईं दिल्ली से आने वाली चारों टे्रनें
इन दिनों ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। ट्रेनें कई घंटों लेट आ रहीं हैं। टे्रनों के देर से चलने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। दिल्ली से जबलपुर आने वाली चारों टे्रनें देर से पहुंचीं। 12190 अप महाकोशल एक्सप्रेस 1.25 घंटे, 22182 अप गोंडवाना एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 1.15 घंटे, 12122 अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.15 घंटे देर से आई। 12166 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट छह घंटे, 11062 अप पवन एक्सप्रेस 4.15 घंटे, 51190 अप इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 3.25 घंटे, 12322 अप मुंबई-हावड़ा मेल 2.20 घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल 1.50 घंटे, 12389 अप एग्मोर सुपरफास्ट 1.30 घंटे,12182 अप दयोदय एक्सप्रेस 1.20 घंटे देर से आई।

Hindi News/ Jabalpur / train accident : इस रूट की सभी ट्रेन हुईं अस्त-व्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो