पति दरबार में नहीं ले गया तो दे दी जान
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के आधारताल थाना इलाके में रहने वाली पल्लवी चौधरी नाम की महिला ने 27 मार्च को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पल्लवी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की बहुत बड़ी भक्त थी और पनागर में हो रही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा में ले जाने के लिए उसने पति सुनील से कहा था। पत्नी पल्लवी कथा में जाने के लिए तैयार बैठी रही और जब पति वक्त पर नहीं आया तो उसने खुदकुशी कर ली।
सच्ची घटना : महीनों से लापता पिता के कंकाल तक बेटे को ले गया सांप
मां का इलाज कराने गया था पति
बताया गया है कि पल्लवी ने जिस दिन पति सुनील से कथा में ले जाने के लिए कहा था उसी दिन पति को मां का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाना था। वो मां को डॉक्टर के पास लेकर गया और वापस आकर पत्नी पल्लवी को कथा में ले जाने वाला था। लेकिन डॉक्टर न मिलने के कारण इलाज कराने में देरी हो गई और इसी बीच पल्लवी ने बिना कुछ सोचे समझे मौत को गले लगा लिया। पल्लवी बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली थी जिसका 14 साल पहले जबलपुर निवासी सुनील चौधरी से विवाह हुआ था। मृतका के दो बच्चे भी हैं जिसमें एक 12 साल का लड़का और 7 साल की एक लड़की है।
देखें वीडियो- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा ‘साईं बाबा भगवान नहीं’