Horrible accident : नेशनल हाइवे-30 कटनी-मैहर मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती सहित बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मैहर के अमदरा निवासी रामकुमार पटेल (50) पत्नी पुनिया बाई (45) अपने पोते देवू पटेल (4) के साथ बाइक से रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम खोहरी बहन के घर जा रहे थे।
Horrible accident : कटनी-मैहर हाइवे पर भीषण हादसा: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जैसे ही नेशनल हाइवे-30 ग्राम कैलवारा कलां के पास पहुंचे तभी सड़क पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 17 सीवी 4972 के चालक अमन ठाकुर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
Horrible accident : मासूम बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया
घायल दंपती व बच्चे में चीख-चित्कार मच गई। राहगीर व ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। देखते ही देखते महिला व मासूम बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर गहन उपचार के लिए चिकित्सक ने जबलपुर रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही प्रौढ़ ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर दिया। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई व कटे हुए डिवाइडर को ठीक कराने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / Horrible accident : बाइक से पोते को लेकर जा रहे दादा-दादी को कार ने मारी टक्कर, तीनों की मौत