जबलपुर। शासकीय महाकौशल कॉलेज में हाईटेक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर 10 करोड़ से आकार लेगा। उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित सेंटर का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा जा रहा है। बढ़ा है चलन देश में ऑनलाइन परीक्षा का चलन कुछ समय से बढ़ रहा है, लेकिन जिलों में इसके लिए तनकनीकी संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। शहर से बाहर केंद्रों होने के चलते परीक्षार्थी वहां नहीं पहुंच पाते। यह होगी सुविधा इन केंद्रों में इंटरनेट, कम्प्यूटर, प्रिंटर से लेकर फर्नीचर आदि की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कॉलेज परिसर में 3240.20 वर्गमीटर पर निर्माण किया जाएगा। इसमें एक बड़ा परीक्षा हॉल, कंट्रोल रूम, स्टाफ रूम, लॉकर रूम, स्टोर रूम होगा। भूतल एवं प्रथम तल पर सेंटर का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। यह थी समस्या विभिन्न ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए कोई केंद्र नहीं निजी कॉलेजों का लेना पड़ता था सहारा विभाग पर अनावश्यक वित्तीय भार इन कॉलेजों में प्रस्तावितशासकीय महाकौशल कॉलेज जबलपुर, गल्र्स कॉलेज बालाघाट, पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा, चंद्र विजय पीजी कॉलेज डिंडोरी, तिलक पीजी कॉलेज कटनी, पीजी कॉलेज मंडला,पीजी कॉलेज नरसिंहपुर, पीजी कॉलेज सिवनी संभाग से आठ कॉलेजों के प्रस्ताव ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के आए हैं। इसे वित्त विभाग को भेज दिया गया है। लोक निर्माण विभाग बिल्डिंग तैयार करेगा। डॉ.केएल जैन, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा