madhya pradesh , see must videos” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/08/barish_02_4946712-m.jpg”>
बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का क्रम पूरी रात चलता रहा रुक-रुक कर तेज और धीमी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों का पानी हिरण नदी में पहुंचने से हिरण का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खितौला हिरण नदी घाट पर बना पुराना पुल डूबने की स्थिति में पहुंच गया है। वहीं किनारों पर घाट डूब गए है। बारिश का क्रम अगर इसी तरीके से जारी रहा तो पुराना पुल डूब जाएगा। हाला की नई पुल बन जाने के बाद पुराने पुल से आवागमन तो पूरी तरीके से बंद है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन ने यहां पर किसी की भी तैनाती नहीं की है।
27 साल पुराना पुल ढहा, एक दर्जन गांव का आवागमन ठप :
कटरा-रमखिरिया गांव में बरने नदी पर बना करीब 27 साल पुराना पुल लगातार बढ़ते पानी के कारण गुरुवार तड़के ढह गया। रपटा के ढहने से इससे आने-जाने वाले करीब एक दर्जन गांव का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। रमखिरिया-कटरा मार्ग पर बरनू नदी का पुल पूरी तरह से बह गया है। अब कटरा, खमरिया, सिमरिया, मान गांव, पंच कुंडी, घुटना, अतरिया, पौड़ी, भरदा निंदौरा भदम, लगभग एक दर्जन गांव का आवागमन बंद हो गया है। रमखिरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में दो सौ बच्चों का विद्यालय आना जाना भी बंद है।
19 इंच पहुंचा बारिश का आंकड़ा, गत वर्ष 7 इंच कम :
सिहोरा तहसील में इस वर्ष बारिश का आंकड़ा 19 इंच को पार कर गया है। तहसील में अभी तक 499 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष आज के ही दिन की बात करें तो तहसील में 656.8 मिलीमीटर (26 इंच) बारिश दर्ज की गई थी। पिछले साल के बारिश के आंकड़े को देखें तो अभी भी करीब 7 इंच बारिश पिछले वर्ष की अपेक्षा कम है।