जबलपुर

Twitter पर हिन्दी को मान्यता नहीं, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से किया सवाल- ‘अब तक आपने क्या किया’

हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से पूछा- जब विश्व में तीसरे स्थान पर यूजर ट्विटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हुन्दी भाषा की इसमें उपयोगिता को लेकर आपने अब तक क्या किया है?

जबलपुरFeb 24, 2021 / 06:40 pm

Faiz

Twitter पर हिन्दी को मान्यता नहीं, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से किया सवाल- ‘अब तक आपने क्या किया’

जबलपुर/ भारत में इतनी तेजी से लोकप्रीय होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) द्वारा हिंदी भाषा को मान्यता न होने का मामला अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जा पहुंचा है। बुधवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से सवाल पूछा गया है कि, उसकी ओर से ट्विटर पर हिंदी को प्रमोट करने के लिए अब तक क्या किया गया है। बता दें कि, केन्द्र सरकार को एक माह के भीतर हाईकोर्ट को जवाब देना होगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना इफेक्ट : इस साल भी नहीं निकलेगी रंगपंचमी की गेर, 75 साल में कोरोना की ही वजह से दूसरी बार लगा ब्रेक


ट्विटर में 9 भाषाओं को मान्यता, पर भारत में इतना लोकप्रीय होने के बावजूद हिन्दी क्यों नहीं?

ट्विटर द्वारा अब तक हिन्दी भाषा क्यों मान्यता क्यों नहीं दी, इसे लेकर बालाघाट की लांजी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका के मुताबिक, ट्विटर ने विश्व की 9 भाषाओं को मान्यता दी है, लेकिन भारत में सर्वाधिक बोली और समझी जाने वाली हिन्दी भाषा को मान्यता क्यों नहीं दी है। जबकि, भारत की आबादी का बड़ा वर्ग ट्विटर का इस्तेमाल करता है। याचिकाकर्ता ने इस संबंध में केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखा, लेकिन अब तक उन्हें इसका कोई जवाब नही मिला है।


देश में हिंदी-विदेश में इंग्लिश

याचिका में यह भी कहा गया है कि, भारत में तो ट्विटर पर हिन्दी में ट्वीट दिखते हैं, लेकिन विदेशों में हिन्दी भाषा के ट्वीट को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके दिखाया जाता है। इसी वजह से ज्यादातर हिन्दी ट्वीट्स के मायने भी बदल जाते हैं। इस बड़ी समस्या से निजात पाने के लिये ट्विटर को हिन्दी भाषा को मान्यता देना जरूरी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मजदूर को मिला उज्ज्वल किस्म का बेशकीमती हीरा, लाखों में है इस नायाब हीरे कीमत


केंद्र सरकार को देना होगा एक माह में जवाब

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिवेन्द्र पांडे के मुताबिक, दुनिया में ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों में भारत तीसरे स्थान पर है। प्रधानमंत्री कार्यालय, रेलवे समेत सभी महत्वपूर्ण विभाग ट्विटर के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं। इसलिए ट्विटर पर हिन्दी को मान्यता दिलाना केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी भी और जरूरी भी है। पांडे ने बताया कि, हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को 24 मार्च तक जवाब देने का समय दिया है।

जयस ने मनाई माता शबरी की जयंती- Video

Hindi News / Jabalpur / Twitter पर हिन्दी को मान्यता नहीं, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से किया सवाल- ‘अब तक आपने क्या किया’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.