जबलपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को देश का मोस्ट इलिजेबल बैचलर माना जाता है। दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है, जबकि ये चालीस की उम्र पार कर चुके हैं। ऐसे ही कुछ बैचलर जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। जहां युवकों की उम्र 40 पार कर गई है और इनकी शादी नहीं हुई है। पटोरी, सुहास, अमगवां देवरी, बरगी ऐसे गांव हैं जहां युवकों की शादी नहीं हो रही है। लड़की वालों का कहना है कि वे बेरोजगार लड़कों के साथ अपनी लड़की नहीं ब्याह सकते।