healthiest city : शहर के ज्यादातर इलाकों का 50 से 100 के बीच एक्यूआई बना हुआ है
healthiest city : ऐसे समझें एयर क्वालिटी का प्रभाव
- 0 से 50, अच्छा
- 151 से 200, बीमार करने वाला
- 51 से 100, मध्यम
- 101 से 150, संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर
- 201 से 300, बहुत ही अस्वास्थ्यकर
खतरा बढ़ जाता है।
- 301 और अधिक, खतरनाक
healthiest city : वायु गुणवत्ता पिछले साल लगातार हुई खराब
पिछले साल ठंड के दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब थी। विशेषकर अधिक कोहरा के दौरान एक्यूआई बढ़ जा रहा था। लेकिन, इस बार देश के प्रमुख महानगरों के बीच जबलपुर का एक्यूआई अच्छा होने को अच्छा संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वायु गुणवत्ता को लगातार अच्छी बनाए रखने की दिशा में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सभी निर्माण एजेंसियों को काम करना होगा। healthiest city : ठंड के सीजन में कोहरे के बीच एक्यूआई 50 से 100 के बीच होना अच्छा संकेत है। पिछले तीन साल में खराब सड़कों को सुधारने से मदन महल पहाड़ी की साइट समेत कई जगह पौधे लगाने समेत अन्य प्रयासों का असर दिख रहा है।
- डॉ.पीआर देव, वैज्ञानिक