रानीताल से गढ़ा रोड पर सड़क के किनारे बैठने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को एक प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से कछपुरा ब्रिज के किनारे हॉकर जोन बनाया था। शुरूआत में यहां कॉन्क्रीट की पट्टियां बनाकर चबूतरों का आवंटन किया था। उस दौरान वहां कुछ वेंडर्स बैठे भी थे लेकिन समय गुजरने के साथ जोन में कोई नहीं बैठ सका। जानकार कहते हैं कि उस दौरान वेंडर्स की मांग थी कि उन्हें उस जगह पर सुविधाएं नहीं मिल रही है। लिहाजा यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
2019 में किया अपडेट कछपुरा जोन को व्यविस्थत बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी ने इसे अपडेट किया। इस पर विदेशी सीलिंग, लाइटें, टॉयलेट आदि से व्यविस्थत कर दिया। कोरोना संक्रमण काल में काम की गति सुस्त होने की वजह से यह करीब दो साल बाद तैयार हो सका। इसे तैयार करने के बाद वेंडर्स को बिठाने में फिर वहीं अड़चन पैदा हो गई थी। वेंडर्स का सड़क से मोह नहीं छूट रहा था। यह सेटअप एक साल से वैसे ही पड़ा हुआ था।
चौपाटी में आएगी व्यंजनों की खुशबू जिम्मेदारों की दलील है कि अत्याधुनिक स्तर पर बनाए गए इस सेटअप को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। ताकि वीकेंड, छुट्टी और शाम के समय लोग इस जगह पर परिवार के साथ मनोरंजन कर सकेंगे। गुलौआताल का सौंदर्यीकरण के बाद चौपाटी हो जाने से शहर को एक नई दिशा मिल सकेगी।
एक नजर
– सेटअप में कुछ होगा बदलाव – आवंटित हो सकेंगी गुमटियां- परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए बनेगा सेटअप – हो सकेंगी पारिवारिक पार्टियां – कछपुरा हॉकर जोन में वेंडर्स के नहीं बैठने से अब इस जगह को चौपाटी का स्वरूप दिया जाएगा। इस आशय का एक प्रस्ताव भोपाल मुख्यालय को भेजा गया है। दिनेश प्रताप सिंह, बाजार विभाग, नगर निगम