आइपीएल के दौरान दोगुना हो जाता है धंधा
हवाला का ‘घाघ’ पंजू! किसी भी हाल में रकम हाथ से नहीं जाने देता
लाखों से करोड़ों रुपए तक का सफर
वर्षों पहले पंजू ने यह धंधा शुरू किया था। पंजू ने लाखों रुपए इधर उधर करने से यह धंधा शुरू किया था, लेकिन वर्तमान में वह करोड़ों रुपए हवाला के जरिए इधर से उधर कर रहा था। शहर के आसपास के जिलों समेत देश के अधिकतर प्रदेशेां में उसका हवाला का नेटवर्क फैला हुआ है। खिलौना व्यापार की आड़ में चल रहे इस धंधे का खुलासा नवंबर 2018 में हुआ। जब आयकर विभाग की टीम ने उसके यहां छपा मारा। तब 60 लाख रुपए नकद और करोड़ों के लेनेदेन का हिसाब मिला।
सुपुर्द नहीं की जाएगी रकम
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के इन्वेस्टीगेशन विंग के असिस्टेंड डायरेक्टर ने मदन महल थाना पुलिस को एक पत्र लिखा है। पत्र के जरिए यह कहा गया है कि मामले की जांच अभी की जा रही है, इसलिए बुधवार को मदन महल रेलवे स्टेशन से पकड़ी गई नंदनी से जब्त 20 लाख रुपए की रकम सुपुर्दनामे पर किसी को न लौटाई जाए।
पहले मुस्कान, फिर नंदनी
मदन महल पुलिस ने नंदनी केसरवानी को पंजू के भतीजे बाबू के हवाला के 20 लाख रुपए के साथ पकड़ा। इसके पूर्व नंदनी की बहन मुस्कान को आरपीएफ ने पकड़ा था। वह 50 लाख के साथ पकड़ाई थी। इन दोनों मामलों में पंजू का नाम खुलकर सामने आया, लेकिन न तो पुलिस टीम ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और न ही आयकर विभाग की टीम ने।
बुकियों से भी पंजू के गहरे सम्बंध
शहर में बड़े स्तर पर क्रिकेट का सट्टा खिलाया जाता है। सारा सट्टा ऑनलाइन होता है। लेकिन, बड़े सौदों का लेनदेन हवाला के जरिए होता है। यही कारण है कि शहर के अधिकतर छोटे और बड़े बुकियों से पंजू के गहरे संबंध हैं। बुकियों के एक फोन पर वह किसी को भी लाखों रुपए पलभर में हवाला के जरिए दे देता है। यही कारण है कि आइपीएल के दौरान उसके हवाला का धंधा दो गुना तक बढ़ जाता है।
नंदनी केसरवानी से मिली 20 लाख की रकम को जब्त कर लिया गया है। मामले की आयकर विभाग की जांच कर रहा है।
– नीरज वर्मा, थाना प्रभारी