युवती के जरिये हवाला कारोबार!
जबलपुर•Nov 30, 2020 / 06:01 pm•
Faiz
युवती के जरिए हवाला कारोबार, रेलवे स्टेशन पर बैग में मिले 50 लाख रुपए, आयकर विभाग को सौंपा मामला
जबलपुर/ ट्रेनों के जरिए हवाला कारोबार की रकम दूसरे शहर भेजे जाने का एक और संदिग्ध मामला रविवार को सामने आया है। मुख्य रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान एक युवती के बैग में 50 लाख रुपए नगद मिले हैं। आरपीएफ नाबालिग से पूछताछ कर रही है। उसके बाइक समेत नगद रुपए को जप्त कर लिया गया है। हवाला संबंधित संदेह पर आयकर विभाग को सूचित किया गया है।
Hindi News / Jabalpur / युवती के जरिए हवाला कारोबार, रेलवे स्टेशन पर बैग में मिले 50 लाख रुपए, आयकर विभाग को सौंपा मामला