जबलपुर

harassment : रादुविवि के कुलगुरु ने किया महिला अधिकारी का उत्पीड़न, राजभवन, महिला आयोग में की शिकायत

harassment रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की एक महिला अधिकारी ने कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है।

जबलपुरDec 13, 2024 / 01:48 pm

Lalit kostha

sexual harassment

harassment : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की एक महिला अधिकारी ने कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने राजभवन और महिला आयोग से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि कुलगुरु टिप्पणी के साथ अभद्र इशारे करते हैं। कुलगुरु पहले से ही विवाद में हैं। एनएसयूआई उनकी नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े करते हुए मुहिम चला रहा है।

harassment : अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र इशारे किए

जानकारी के अनुसार महिला अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि 21 नवंबर को कुलगुरु प्रो. वर्मा ने कार्यालय में चर्चा के लिए अधिनस्थों को बुलाया था। इसी दौरान उनके लिए अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र इशारे किए। यह उनके समान के खिलाफ है। महिला अधिकारी का कहना है कि इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। उनके खिलाफ डीईटी की परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर निराधार आरोप लगाया गया।
harassment
harassment : शिकायत में 13 अक्टूबर की घटना का भी जिक्र किया गया है। इसमें अतिथि शिक्षकों के मानदेय के सबंध में अशोभनीय टिप्पणी की गई। इसके साथ विवि के ऑफीशियल वाट्सऐप ग्रुप में उनके खिलाफ अतिथि शिक्षकों और विभागाध्यक्षों ने भी टिप्पणी की है। महिला अधिकारी का कहना है कि अतिथि शिक्षकों ने उनके खिलाफ 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को धमकी भरे मैसेज किए। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ खराब बर्ताव करने वालों को कुलगुरु का संरक्षण है।
harassment : निराधार आरोप लगाए गए हैं। यदि किसी को कोई परेशानी है, तो वह मिलकर अपनी बात रख सकता है। शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है। विश्वविद्यालय के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / harassment : रादुविवि के कुलगुरु ने किया महिला अधिकारी का उत्पीड़न, राजभवन, महिला आयोग में की शिकायत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.