पान हनुमान जी को बहुत ही प्रिय हैं। शास्त्रों के अनुसार पान को धरती पर लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। बनारसी पत्ते का बना हुआ पान चढ़ाने से भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की पान मीठा हो ज्यादा अच्छा है। इसके अलावा जो भक्त रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करते हैं या इनके दोहे प्रतिदिन पढ़ते हैं तो उन्हें हनुमान जी का विशेष स्नेह प्राप्त होता है।
मिट्टी का दीपक, सरसों का तेल
किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए हर रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाना चाहिए. दीपक सूर्यास्त के बाद रात के समय लगाना विशेष फायदेमंद रहता है। इस उपाय में मिट्टी के दीपक का उपयोग करना चाहिए। दीपक में रूई की बत्ती और सरसो का तेल डालें। इसके बाद हनुमानजी के मंत्रों का जप करते हुए दीपक जला दें।
इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि पूरी हनुमान चालीसा पढऩे में समथज़् न हों तो कुछ पंक्तियों का जप भी कर सकते हैं। इस उपाय से बहुत जल्द व्यक्ति का बुरा समय अच्छे समय में बदल जाता है और धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
हनुमान चालीसा पाठ
ज्योतिषाचार्य सचिनदेव महाराज के अनुसार आज के समय में हनुमानजी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवी-देवताओं में से एक हैं. इन्हें प्रसन्न करने के ये उपाय काफी पुराने समय से चले आ रहे हैं। इन उपायों से भक्त की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और सुख-समृद्धि, धन-दौलत प्राप्त होती है। ये उपाय इस प्रकार हैं- हनुमान चालीसा का पाठ सबसे सरल उपाय है बजरंग बली को प्रसन्न करने का। हर रोज या हर मंगलवार और शनिवार को चालीसा का पाठ करना चाहिए। श्रीरामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमानजी बहुत जल्द शुभ फल प्रदान करते हैं।
सिंदूर चमेली करें अर्पित
श्रीराम के मंत्रों का जप करने वाले भक्त पर हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और सदैव कृपा बनाए रखते हैं। हनुमानजी को हर मंगलवार या शनिवार सिंदूर और चमेली का तेल अपिज़्त करना चाहिए। सिंदूर बजरंगबली को अति प्रिय है और जो भक्त उन्हें सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। नियमित रूप से हनुमानजी को धूप-अगरबत्ती लगाना चाहिए, हार-फूल अर्पित करना चाहिए।