जबलपुर

पहले बड़े मंगलवार पर हनुमान जी के दरबार में लगी भक्तों की कतार – देखें वीडियो

पहले बड़े मंगलवार पर हनुमान जी के दरबार में लगी भक्तों की कतार – देखें वीडियो
 

जबलपुरMay 10, 2023 / 10:49 am

Lalit kostha

hanuman ji ki puja

जबलपुर. बजरंगबली को समर्पित ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने दर्शन-पूजन किया। भजन के साथ हनुमत का विशेष शृंगार किया गया। जगह-जगह भंडारे हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर आराधना की। रामलला मंदिर गौरीघाट में सुबह से ही हनुमानजी के दर्शन पूजन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। जयकारे लगते रहे। गौतमगंज स्थित हनुमान मंदिर में सुबह शृंगार किया गया। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य मंदिरों में भी श्री हनुमान को लड्डुओं का भोग लगाकर आशीष मांगा गया।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kt368

मंदिरों में भजन-पूजन

राइट टाउन स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी का सिंदूर लेपन के बाद सुगंधित फूलों और माला से शृंगार किया गया। मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारे में भक्तों की काफी भीड़ रही। जीसीएफ स्थित राममंदिर में हनुमान जी की आरती उतारने के बाद भजन का आयोजन किया गया।

Hindi News / Jabalpur / पहले बड़े मंगलवार पर हनुमान जी के दरबार में लगी भक्तों की कतार – देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.