जबलपुर

guest teachers : मप्र में अतिथि शिक्षक पर बड़ा फैसला, दायरे में आएंगे इतने शिक्षक

guest teachers : मप्र में अतिथि शिक्षक पर बड़ा फैसला, दायरे में आएंगे इतने शिक्षक

जबलपुरDec 03, 2024 / 01:09 pm

Lalit kostha

guest teachers

guest teachers : स्कूलों में पदस्थ एक ही विषय के अब दो अतिथि शिक्षक नहीं रहेंगे। इनमें से कम अंक वाले अतिथि शिक्षक को हटाने की कार्रवाई होगी। सरकार के इस फैसले से जिले के 600 अतिथि शिक्षक संकट में घिरने वाले हैं। बताया गया है कि ये वे हैं, जो एक ही विषय के दो या इससे अधिक नियुक्त हुए हैं। हालांकि उनकी जिमेदारी बदली गई है। लेकिन विवाद एक विषय का है। दरअसल यह विवाद अतिशेष शिक्षकों की नए सिरे से हुई पदस्थापना के चलते खड़ा हुआ है।

guest teachers : स्कोर कार्ड से किया जाएगा आकलन

अतिथि शिक्षकों का स्कोरकार्ड के आधार पर कार्य क्रा आकलन किया जाएगा और इसके बाद उन्हें हटाया जाएगा। विभाग की मंशा यह है कि विषय विशेषज्ञ अतिथि शिक्षक समान अनुपात में हैं और एक ही विषय में भर्ती कर दूसरे विषय की पढ़ाई में नहीं लगाया जाए। विभाग के अनुसार यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा दोनों इसी वर्ष से कार्यरत है तो ऐसी स्थिति में स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट क्रम में कम अंक वाले अतिथि शिक्षक को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इस फैसले से अतिथि शिक्षक सकते में हैं।
guest teachers
File Photo

guest teachers : कई मेहरबानी से स्कूलों में

सूत्रों के अनुसार जिले में करीब 2 हजार अतिथि शिक्षक स्कूलो में पदस्थ है। स्कूल शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद जिले में करीब 600 से अधिक गेस्ट टीचरों पर गाज गिरेगी। हालांकि सत्र के बीच से हटाने की कार्रवाई का असर पढ़ाई पर पड़ सकता है, क्योंकि अपने चहेतों को बचाने के लिए विषय की विशेषज्ञता नहीं होने के बाद भी दूसरे विषय को पढ़ाने में लगा रखा था।
guest teachers : नवीन पदस्थापना होने के बाद ऐसे गेस्ट टीचरों को हटाने की प्रक्रिया की जा रही है। सभी संकुलों से शिक्षकों की जानकारी की रिपोर्ट मांगी गई है।

Hindi News / Jabalpur / guest teachers : मप्र में अतिथि शिक्षक पर बड़ा फैसला, दायरे में आएंगे इतने शिक्षक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.