सूर्य की ऊष्मा अवशोषित करते हैं पेड़ पौधे वैज्ञानिकों के अनुसार पेड़-पौधे सूर्य की ऊष्मा अवशोषित करते हैं। विशेषकर पीपल, बरगद, नीम का छायादार घेरा बड़ा होता है। ऐसे पेड़ ज्यादा ऊष्मा अवशोषित करते हैं। इससे उनकी छाया में शीतलता महसूस होती है। वैज्ञानिक एसके खरे के अनुसार पेड़-पौधे वायुमंडल में मौजूद कॉर्बन डायऑक्साइड को भी अवशोषित कर तापमान में कमी लाते हैं।
सिविल लाइंस, मदन महल पहाड़ी का किनारा
भंवरताल क्षेत्र, नर्मदा तट, नयागांव के लोगों को राहत
एक शहर दो मौसम, हरियाली दे रही सुकून, बाजार और नर्मदा तट में 1-2 डिग्री का फर्क कहीं आरी चली तो कुछ ने कटने से बचाए पेड़
भंवरताल क्षेत्र, नर्मदा तट, नयागांव के लोगों को राहत
एक शहर दो मौसम, हरियाली दे रही सुकून, बाजार और नर्मदा तट में 1-2 डिग्री का फर्क कहीं आरी चली तो कुछ ने कटने से बचाए पेड़
शहर में कहीं लोगों ने भवन निर्माण में डिजाइन बदलकर पेड़ों को कटने से सुरक्षित बचा लिया तो कहीं आंगन में मार्बल की टुकड़ी लगाने व अन्य कांक्रीट निर्माण के लिए वर्षों पुराने पेड़ों पर आरी चला दी। जिन लोगों ने घरों के आसपास के पेड़ों को कटने से बचा लिया, वे गर्मी से काफी राहत महसूस कर रहे हैं। जबकि जिन घरों के आसपास पेड़ नहीं हैं, वहां ज्यादा गर्मी का अहसास हो रहा है।
शहर में हरित क्षेत्र गोल बाजार, सिविल लाइन से लेकर मदन महल पहाड़ी का किनारा, भंवरताल क्षेत्र, नर्मदा तट गौरीघाट, तिलवारा, नया गांव, मदनमहल लिंक रोड हरित क्षेत्र में शामिल है। ड्राय क्षेत्र
गुरंदी, गलगला, नौदरा ब्रिज सहित अन्य इलाकों में पेड़-पौधों की संख्या काफी कम है। कई जगह तो हरियाली बची ही नहीं है। पेड़ सूर्य की ऊष्मा अवशोषित करते हैं, छायादार बड़े पेड़ जैसे पीपल, बरगद, नीम का छायादार घेरा बड़ा होता है, ऐसे पेड़ ज्यादा ऊष्मा अवशोषित कर लेते हैं इससे उनकी छाया में शीतलता महसूस होती है। पेड़ों के नीचे तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक कम महसूस होता है।
डॉ.पीआर देव, वैज्ञानिक