Green project : 170 करोड़ का ग्रीन प्रोजेक्ट, 150 सीएनजी वाहन होंगे संचालित
Green project : ग्रीन एनर्जी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रोजेक्ट
170 करोड़ से प्रोजेक्ट पर होगा काम 135 करोड़ रुपये सिटीज 2.0 के फंड से होंगे खर्च 35 करोड़ रुपये निगम की होगी सहभागिता 150 सीएनजी वाहन खरीदेगा निगम, भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी 1 सीएनजी प्लांट होगा स्थापित 1 सीएनजी यूल स्टेशन भी कठौदा में होगा स्थापितGreen project : सीएनजी बेस्ड होगा कचरा परिवहन
कचरा परिवहन में लगे निगम के वाहनों पर बड़ा डीजल खर्च होता है। निगम इस व्यवस्था को सीएनजी बेस्ड करने वाला है। इसकी शुरुआत डेढ़ सौ वाहनों से होगी। बाद में डीजल वाले सभी वाहनों को सीएनजी वाहन में बदल दिया जाएगा। इससे जहां डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी, खर्च भी कम होगा।Green project : स्वच्छता पार्क का होगा विस्तार
कठौंदा में बने स्व‘छता पार्क में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सीएंडडी प्लांट, ग्रीन वेस्ट से खाद बनाने का प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए हैं। इसे स्व‘छता पार्क का नाम दिया गया है, जो प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रह चुका है। अब इसी के समीप सीएनजी प्लांट, सीएनंजी यूल स्टेशन, ऑटोमेटेड सेग्रीगेशन यूनिट स्थापित होने पर स्व‘छता पार्क को और विस्तार मिलेगा। Green project : कठौंदा में गीले कचरे से सीएनजी ईंधन का उत्पादन करने वाला प्लांट लगाया जाएगा। जहां उत्पादित होने वाले ईंधन का उपयोग निगम स्वयं के कचरा परिवहन वाहनों में करेगा। इसके लिए सीएनजी यूल स्टेशन भी समीप ही स्थापित किया जाएगा। सीएनजी वाहनों की खरीद की जाएगी।